भारत में एक नहीं, तीन बार लग चुकी है इमरजेंसी, जान लें ऐसा कब-कब हुआ?
1975 के आपातकाल को 50 साल पूरे हो चुके हैं. इन 50 सालों के भीतर विपक्ष लगातार इंदिरा गांधी के इस फैसले पर सवाल उठाता रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि 1975 के अलावा देश में कब कब आपातकाल लग चुके हैं.

आज से 50 साल पहले देश में 1975 में आज ही के दिन 25 जून को आपातकाल लगाया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मंत्रीमंडल की सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इमजरेंसी लगाई थी. उस दौरान लोगों से उनके मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे. प्रेस पर कड़ी सेंसरशिप लगाई गई, बिना सरकार की मंजूरी कुछ भी नहीं छप सकता था. विरोध करने वाले सैकड़ों नेताओं को बिना मुकदमे के जेल में ठूंस दिया गया.
अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो न्यायपालिका से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक, सब सत्ता की मुठ्ठी में कैद हो गए. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब देश में आपातकाल लगा हो. 1975 में तीसरी बार आपातकाल लगाया गया था. ऐसे में सवाल आता है कि पहले दो बार कब आपातकाल लगाए गए थे? आइए आपको बताते हैं कि इससे पहले देश में 2 बार आपातकाल कब-कब लगाया गया था.
क्या होता है आपातकाल?
भारत के संविधान में आर्टिकल 352 के अनुसार, सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति के पास देश में आपातकाल लगाने अधिकार है. इसके लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल की लिखित सिफारिश की जरूरत होती है. देश में एक बार आपातकाल लागू हो गया उसके बाद लोगों को मिलने वाले मौलिक अधिकार खत्म हो जाते हैं. आपातकाल के लिए कुछ नियम और कानून होते हैं. अगर पूरे देश या किसी राज्य में अकाल पड़ जाए, कोई दूसरा देश उस देश पर हमला कर दे. देश या राज्य के अंदर अव्यवस्था या प्रशासनिक अस्थिरता होने पर उस एरिया की सभी राजनैतिक और प्रशासनिक पावर राष्ट्रपति के पास आ जाती है.
देश में कितनी बार लग चुका है आपातकाल?
देश में अब तक 3 बार आपातकाल लग चुका है. पहली बार आपातकाल 1962 के समय लगा था. यह आपातकाल 26 अक्टूबर से लेकर 10 जनवरी 1968 तक चला. इस आपातकाल को चीन के साथ चल रहे युद्ध के दौरान लगाया गया था. उस दौरान 'भारत की सुरक्षा' को 'बाहरी आक्रमण से खतरा' घोषित करके लगाया गया था. उस समय देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे.
देश में दूसरी बार आपातकाल 3 से 17 दिसंबर 1971 के बीच में लगा. इस दौरान भारत और पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था. देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए इस आपातकाल को भी लगाया गया था. अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो 1971 में लगाया गया आपातकाल भी बाहरी आक्रमण के खतरे को देखते हुए लगाया गया था ठीक उसी तरह जैसे 1962 में लगाया गया था. इस दौरान देश के राष्ट्रपति वीपी गिरी थे.
देश में तीसरी बार आपातकाल प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय लगाया गया था. इस आपातकाल को आंतरिक अस्थिरता का हवाला देकर लागू किया गया था. 25 जून 1975 से लागू होकर यह आपातकाल 21 मार्च 1977 तक रहा. विपक्ष इसको लेकर सवाल उठाता रहा है. इस आपातकाल के पीछे इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को बताया जाता है, जिसमें इंदिरा गांधी के रायबरेली से निर्वाचन को रद्द कर दिया था और अगले 6 साल तक उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था. बताया जाता है कि इसके बाद इंदिरा गांधी ने यह आपातकाल लागू किया था.
इसे भी पढ़ें- यहां 10 में से 7 मर्द करते हैं वन नाइट स्टैंड, जान लें महिलाओं का आंकड़ा कितना?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















