गुजरात के जिस मंदिर के दर्शन करने जा रहे अनंत अंबानी, उसके मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी?
कुछ साल पहले गुजरात सरकार ने विधानसभा में अपने लिखित जवाब कहा था कि द्वारकाधीश मंदिर और पुजारियों के बीच हुए समझौत और ट्रस्ट के गठन के अनुसार मंदिर की आय का 83 प्रतिशत हिस्सा पुजारियों के पास जाता है.

Dwarkadhish Temple Pujari Salary: देश के सबसे अमीर व्यक्ति और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसकी वजह उनकी पदयात्रा है, जो 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू हुई थी. अनंत अंबानी ने अपने 30वें जन्मदिन से पहले जामनगर से द्वारकाधीशमंदिर तक पैदल यात्रा शुरू की थी. खबर है कि अनंत अंबानी की पदयात्रा पूरी हो गई है और वह द्वारकाधीश मंदिर पहुंच चुके हैं. मंदिर पहुंचने के बाद वह भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे और अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे.
अब सवाल यह है कि गुजरात के जिस मंदिर के दर्शन के लिए अनंत अंबानी इतनी लंबी पदयात्रा कर रहे हैं, उस द्वारकाधीश मंदिर के पुजारी को कितनी सैलरी मिलती है? क्या उन्हें सरकार द्वारा सैलरी दी जाती है? चलिए जानते हैं...
कहां से होती है पुजारियों की आय
भगवान द्वारकाधीश मंदिर के पुजारियों की आय को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, कुछ साल पहले गुजरात सरकार ने विधानसभा में अपने लिखित जवाब कहा था कि द्वारकाधीश मंदिर और पुजारियों के बीच हुए समझौते और ट्रस्ट के गठन के अनुसार मंदिर की आय का 83 प्रतिशत हिस्सा पुजारियों के पास जाता है, जिससे उनकी सैलरी व अन्य खर्चे निकाले जाते हैं. वहीं, इस आय का 17 फीसदी हिस्सा मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के पास जाता है.
कितनी होती है पुजारी की सैलरी
देश के कई राज्यों में राज्य सरकार द्वारा बड़े-बड़े मंदिरों के पुजारियों को सैलरी दी जाती है, जिसमें बेसिक सैलरी से लेकर महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं. जहां तक द्वारकाधीश मंदिर का सवाल है तो यहां पुजारियों की सैलरी का प्रबंध मंदिर का ट्रस्ट ही करता है. 2012 में राज्य सरकार ने अपने लिखित उत्तर में बताया था कि बीते तीन सालों में द्वारकाधीश मंदिर के पुजारियों की आय 10.89 करोड़ रुपये रही थी. जबकि, मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट की आय महज 2.18 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, 2015-16 में द्वारकाधीश ट्रस्ट की आय 9.18 करोड़ रुपये थी. 2016-17 में इस ट्रस्ट को 8.11 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी.
यह भी पढ़ें: दुनिया में नए धर्म की हो गई भविष्यवाणी! जानिए कैसे बनता है नया धर्म, कहां मिलती है इसकी मान्यता
Source: IOCL






















