कितनी अभेद होती है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा, जानिए कौन-कौन से कमांडो होते हैं तैनात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था में फिर एक बड़ी चूक हुई है. चलिए, आपको बताते हैं कि कौन करता है ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था और कितने कमांडों तैनात रहते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हमेशा चर्चा होती रही है. चुनाव के दौरान उन पर हमला हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था में फिर एक बार बड़ी चूक हुई है. रविवार को न्यू जर्सी स्थित ट्रंप के बेडमिंस्टर गॉल्फ कोर्स के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक सामान्य सिविलियन विमान प्रवेश कर गया. इसके बाद तुरंत NORAD की तरफ से फौरन F‑16 फाइटर जेट तैनात किया गया, जिसने हेडबट तकनीक से उस विमान का ध्यान खींचा और फिर उसे सुरक्षित रूप से क्षेत्र से बाहर निकाला गया. ऐसे में चलिए, आपको बताते हैं कि कौन करता है राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था.
कौन करता है ट्रंप की सुरक्षा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा दुनिया की सबसे मजबूत, हाई-टेक और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाओं में से एक मानी जाती है. जब कोई व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति बनता है तो उसकी जान की हिफाजत को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा जाता है. यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिका की सबसे अनुभवी एजेंसी यू.एस. सीक्रेट सर्विस को सौंपी जाती है. यह एजेंसी राष्ट्रपति की 24x7 सुरक्षा सुनिश्चित करती है, चाहे वह व्हाइट हाउस में हों, किसी देश की यात्रा पर हों या फिर किसी चुनावी सभा में.
कौन कौन एजेंसियां रहती हैं तैनात
ट्रंप की सुरक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाती है Presidential Protective Division. ये ऐसे एजेंट होते हैं जो राष्ट्रपति के बेहद करीब रहते हैं और हर स्थिति में उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं. इनके पास अत्याधुनिक हथियार, बॉडी आर्मर और विशेष रेस्क्यू ट्रेनिंग होती है. दूसरी ओर, अगर किसी हमले की आशंका हो तो Counter Assault Team तुरंत एक्शन में आती है. ये कमांडो बेहद कुशल होते हैं और उनका मकसद होता है राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना और हमलावरों को निष्क्रिय करना.
राष्ट्रपति ट्रंप जहां भी जाते हैं, वहां पहले से ही K9 यूनिट यानी बम-सूंघने वाले विशेष कुत्तों की तैनाती होती है. ये विस्फोटकों और खतरनाक पदार्थों का पता लगाने में सक्षम होते हैं. इसके अलावा, कार्यक्रम स्थलों के आस-पास की ऊंची इमारतों और छतों पर Sniper Teams को तैनात किया जाता है जो दूर से ही किसी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर लक्ष्य को तुरंत खत्म कर सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति की कड़ी सुरक्षा
ट्रंप की सुरक्षा सिर्फ जमीन तक ही सीमित नहीं रहती, बल्कि हवा में भी कड़ा पहरा होता है. राष्ट्रपति के आस-पास के क्षेत्र को No-Fly Zone घोषित कर दिया जाता है. अगर कोई विमान गलती से भी उस क्षेत्र में घुसता है तो NORAD तुरंत अलर्ट हो जाता है और F‑16 या F‑22 फाइटर जेट्स भेजकर उस विमान को रोक लेता है या बाहर निकाल देता है.
इसे भी पढ़ें- अरबों कमाती है टेस्ला, फिर भी देती है न के बराबर टैक्स; जानिए पैसे कैसे बचाते हैं एलन मस्क?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















