क्या भारत के बांध भी हैक कर सकता है पाकिस्तान, कितना दमदार है पाकिस्तानी वैज्ञानिक का यह दावा?
Dam System Of India: पाकिस्तान के साथ भारत ने सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया है, सिंधु नदी का पानी रोक दिया गया है. जिससे पाक में हाहाकार मचा है. इसी बीच एक वैज्ञानिक ने डैम हैक करने का दावा किया है.

पहलगाम हमले के बाद से जब भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव बढ़ा तो भारत ने सीधा सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया और अब पाकिस्तान को बूंद-बूंद के लिए तरसाया जा रहा है. वहां पर फसलों की बुआई के लिए पानी नहीं मिल रहा है और पाकिस्तान खरीफ की फसलों की बुआई नहीं कर पा रहा है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने इस मुद्दे को उठाते हुए ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में ग्लेशियर संरक्षण पर एक सम्मेलन में चिंता व्यक्त की.
शहबाज शरीफ ने दुनिया का ध्यान सिंधु जल समझौते के फैसले की ओर खींचने की कोशिश की. दरअसल वहां के दो मुख्य बांधों में पानी का स्तर 50 फीसदी तक गिर गया है. ऐसे में वहां एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि भारत का बांध भी हैक किया जा सकता है. लेकिन क्या सच में ऐसा संभव है, चलिए इस बारे में जानें.
कैसे बनता है बांध
बांध बनाना एक बहुत मुश्किल काम है, जिसको कि इंजीनियर्स बड़ी जद्दोजहद के साथ करते हैं. इसके लिए पहले नदी के पानी को मोड़ा जाता है और फिर सूखे स्थल पर बांध का निर्माण किया जाता है. बांध की नींव मजबूत बनाई जाती है, ताकि वह उसका वजन और पानी का भीषण दबाव आसानी से झेल सके. बांध का निर्माण मिट्टी, चट्टान और कंक्रीट से किया जाता है. बांध का निर्माण पूरा होने के बाद इसके पानी को बांध के पीछे जमा किया जाता है. जमा हुए पानी को सिंचाई, पानी की आपूर्ति और बिजली बनाने के लिए किया जाता है.
क्या हैक हो सकता है बांध
रिपोर्ट्स की मानें तो शहरों में बांध बहुत जरूरी चीज है, ऐसे में यह क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर होता है. इसको कंट्रोल करने का नेटवर्क मैनुअल नहीं होता है, बल्कि इसके कंट्रोल सिस्टम होते हैं. जिनको एक आइसोलेटेड नेटवर्क पर रखा जाता है. इसको किसी भी तरह से इंटरनेट के कनेक्टेड नेटवर्क पर नहीं रखा जाता है. यानि कि इंटरनेट के जरिए इसको कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता है, ऐसे में बांध के हैक होने का तो सवाल ही नहीं उठता है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप की तरह क्या IPL जीतने वाली टीम को भी मिलती है नकली ट्रॉफी? ये रहा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























