रिटायर होने के बाद जवानों को कब तक वापस बुला सकती है सेना? ये है नियम
Indian Army Rules: क्या भारतीय सेना रिटायर हो चुके जवानों को भी वापस सेना में बुला सकती है. कब तक बुलाया जा सकता है किसी रिटायर्ड सैनिक को वापस सेना में. क्या है इसके लिए नियम चलिए आपको बताते हैं.

Indian Army Rules: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन में भारती सशसत्र बलों की ओर से पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. पाकिस्तान की ओर से भी भारत पर ड्रोन अटैक किया जा रहे हैं.
अब स्थिति किस ओर करवट लेगी यह कहा नहीं जा सकता है. यह तनावपूर्ण स्थिति एक पूरे युद्ध में भी तब्दील हो सकती है. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा है. क्या भारतीय सेना रिटायर हो चुके जवानों को भी वापस सेना में बुला सकती है. कब तक बुलाया जा सकता है किसी रिटायर्ड सैनिक को वापस सेना में. क्या है इसके लिए नियम चलिए आपको बताते हैं.
क्या रिटायर्ड सैनिक को वापस सैना में लिया जा सकता है?
भारत में इन दिनों पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति बन रही है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है. क्या भारतीय सेना से रिटायर्ड हो चुके भारतीय जवानों को वापस सेना में बुलाया जा सकता या फिर कोई जवान खुद वापस सेना में रिटायरमेंट लेने के बाद भर्ती हो सकता है. रिटायरमेंट के कितने साल बाद तक कोई जवान सेवा में भर्ती हो सकता है.
यह भी पढ़ें: किस तरह काम करता है एयर डिफेंस सिस्टम, कैसे रोकता है मिसाइलों और ड्रोन का अटैक?
आपको बता दें भारतीय सेना के नियमों के मुताबिक किसी भी जवान को रिटायर होने के बाद विशेष परिस्थितियों में सेवा के लिए सेवा में वापस बुलाया जा सकता है. आर्मी रूल्स ,1954 के मुताबिक अगर जरूरत हो तो केंद्र सरकार की ओर से रिटायर्ड जवानों को सेना में दोबारा इंडक्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हार्पी ड्रोन के अलावा इजरायल के इन हथियारों का इस्तेमाल करता है भारत, दुश्मन का हैं काल
इन परिस्थितियों में बुलाया जा सकता है वापस
हालांकि भारतीय सेना में रिटायर्ड जवानों को लेने के लिए विशेष परिस्थितियों का उत्पन्न होना जरूरी है. जैसे कि युद्ध जैसी स्थिति में रिटायर्ड सैनिक भारतीय सेना में वापस अपनी सेवाएं दे सकते हैं. या फिर देश में कोई आपातकालीन स्थिति आ जाती है. तो ऐसे में भी रिटायर्ड सैनिक भारतीय सेना में वापस अपनी सेवाएं देने के लिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शुरू किया नापाक मिशन बुन्यान-उल-मर्सूस, जानें क्या है इसका मतलब?
टॉप हेडलाइंस
