यूपी के इस गांव में जाने से पहले पुलिस से लेनी पड़ती है इजाजत, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
आपने यूपी नहीं देखा तो क्या देखा. यह सिर्फ एक स्लोगन ही नहीं, सच्चाई भी है, क्योंकि यूपी अपने आप में अद्भुत है. चलिए आपको यूपी के एक अद्भुत गांव के बारे में बताते हैं.

भारत के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में स्थित हथिया गांव के लोगों को 'टटलू' कहा जाता है. बाहरी लोगों को इस गांव में घुसने से पहले पुलिस की इजाजत लेनी पड़ती है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल बात ऐसी है कि हथिया गांव के लोग बाहरी लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगी का शिकार बनाते हैं. पुलिस ने इस गांव के बाहर बोर्ड लगा रखा है. उस बोर्ड में लिखा है कि अगर आप बिना पुलिस से इजाजत लिए इस गांव में जाते हैं तो आप अपनी गाढ़ी कमाई खो सकते हैं और आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
यहां दबिश देने आती है पुलिस
स्थानीय पुलिस की मानें तो इस गांव के लोग सिर्फ मथुरा में ही नहीं, पूरे देशभर में लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. यहां हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस बार-बार दबिश देने के लिए आती रहती है. कई बार तो दूसरे जगह की पुलिस से गांव वालों की झड़प भी हो चुकी है.
बाहरी लोगों को फंसाते हैं हथिया निवासी
पुलिस के अनुसार, इस गांव के लोग बाहरी लोगों की आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं. पीतल की ईंट को सोने की ईंट बताकर बेच देते हैं. यहां के लोग दूसरे जगह जाकर प्रचार करते हैं कि हमारे यहां सोने की ईंट निकली है. हम पुलिस के डर से बाहर बेचने आए हैं. इनकी बातों में आकर लोग सोने की ईंट खरीद भी लेते हैं. ये लोग सोने की जांच करने के लिए पहले खालिस सोने का छोटा सा टुकड़ा देते हैं. इसके बाद पीतल की ईंट को सोने की ईंट बताकर बेच देते हैं. हथिया के लोग साधारण तरीके से नहीं, अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. कई बार यहां के लोगों पर कार्रवाई भी की गई, लेकिन गांव में आज भी ठगी जारी है. पुलिस का कहना है कि गांव वालों की हरकतों से परेशान होकर गांव के बाहर चेतावनी बोर्ड लगवाना पड़ा, फिर भी ये सुधर नहीं रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- इस मुस्लिम देश ने बकरीद की कुर्बानी पर लगाया बैन, जानें इस पर किन देशों में है पूरी तरह पाबंदी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















