बांग्लादेश के नोटों पर दिखेंगे हिंदू और बौद्ध मंदिर, जानिए किन-किन देशों की करेंसी पर है हिंदू देवी-देवताओं की छाप
यूनुस सरकार ने नए नोटों से बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर को हटा दिया गया है. नई करेंसी नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों के साथ-साथ देश के ऐतिहासिक स्थलों को भी छापा गया है.

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. रविवार को बांग्लादेश में नए बैंक नोट जारी किए गए हैं. खास बात यह है कि इन नोटों पर शेख हसीना के पिता व बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर को हटा दिया गया है. बांग्लादेश की नई करेंसी नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों के साथ-साथ देश के ऐतिहासिक स्थलों को भी छापा गया है.
बांग्लादेश के नए करेंसी नोट सामने आने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि दुनिया के वे कौन-कौन से देश हैं, जहां की करेंसी में हिंदू देवी-देवताओं की छाप दिखती है? चलिए जानते हैं ऐसे देशों के बारे में जहां के नोटों पर हिंदू मंदिर और देवी-देवताओं के चित्र छापे जाते हैं.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी जाती है. हालांकि, यहां सिर्फ 20,000 के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी जाती है. खास बात यह है कि इंडोनेशिया दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है. यहां 87% से ज्यादा आबादी मुस्लिम है और हिंदू आबादी 1.7% के करीब है. इसके बावजूद यहां हिंदू देवी-देवताओं और प्रतीकों का उपयोग काफी आम है.
थाईलैंड
इंडोनेशिया के अलावा थाईलैंड भी ऐसा देश है, जहां की करेंसी पर हिंदू देवताओं को जगह दी गई थी. थाईलैंड राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास बोर्ड ने 60वें स्थापना दिवस वर्ष पर 2011 में 20 बहत का सिक्का जारी किया गया था. इस सिक्के के एक तरह त्रिमूर्ति यान ब्रह्मा, विष्णु और महेश की तस्वीरों को उकेरा गया था.
राजा राम मुद्रा
संयुक्त राज्य अमेरिका में 2001 में महर्षि महेश योगी से जुड़े एक NGO ने राजा राम मुद्रा लॉन्च की थी. हालांकि, इसका इस्तेमाल सिर्फ आश्रम के अंदर ही होता था. 2002 में सिटी काउंसिल ने राम मुद्रा को स्वीकार कर लिया था और 1 राम मुद्रा की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर मानी गई थी. यूरोप में भी इसे स्वीकार किया गया था. हालांकि, यह मुद्रा राज्य में हर जगह स्वीकार नहीं की जा सकती, यह एक लोकल करेंसी है, जो आश्रम से जुड़ी जगहों पर ही प्रयोग होती है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा लोग करते हैं वर्क फ्रॉम होम, किस नंबर पर आता है भारत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















