दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा लोग करते हैं वर्क फ्रॉम होम, किस नंबर पर आता है भारत?
वर्क फ्रॉम होम का कल्चर काफी तेजी के साथ बढ़ा है, दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां लोग ऑफिस जाने की तुलना में घर पर बैठकर काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. चलिए, आपको इसके बारे में बताते हैं.

वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. लोग ऑफिस जाकर काम करने के बजाय घर पर बैठकर काम करना पसंद कर रहे हैं. वर्क फ्रॉम होम के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इससे फायदा हो रहा है या फिर नुकसान उठाना पड़ रहा है. फायदा यह है कि आपको दूसरे शहर में रहकर वहां रेंट के रूम में नहीं रहना पड़ता, जिससे आप ज़्यादा पैसे बचा सकते हैं. ग्लोबल सर्वे ऑफ वर्किंग अरेंजमेंट्स ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर एक सर्वे किया था. चलिए, आपको बताते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा लोग करते हैं वर्क फ्रॉम होम करते हैं और इस लिस्ट में भारत किस नम्बर पर आता है.
सबसे ज्यादा वॉर्क फ्रॉम होम किस देश में
डब्ल्यूएचएफ ग्लोबल सर्वे ऑफ वर्किंग अरेंजमेंट्स की रिसर्च में यह पता चला है कि दुनिया के बाकी देशों की तुलना में भारत में अभी भी वर्क फ्रॉम होम कल्चर को जारी रखा गया है. भारत में काम करने वाले कर्मचारी औसतन 1.6 दिन एक हफ्ते में वर्क फ्रॉम होम ही करके निकालते हैं. अगर हम दुनिया के बाकी देशों से इसकी तुलना करें तो बाकी देशों में हर हफ्ते औतसन 1.2 दिन कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम काम करते हैं. इससे यह पता चलता है कि सबसे ज्यादा वर्क फ्रॉम होम लोग भारत में ही करते हैं. डब्ल्यूएचएफ ग्लोबल सर्वे ऑफ वर्किंग अरेंजमेंट्स ने इस सर्वे के लिए भारत समेत दुनिया भर के 40 देशों में 16,000 कर्मचारियों के बीच नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक यह सर्वे किया था.
इन देशों में सबसे ज्यादा कर्मचारी ऑफिस आते हैं
भारत में जहां कर्मचारी ज्यादा वर्क फ्रॉम होम को वरीयता देते हैं तो वहीं, पूर्वी एशिया के देशों में आपको इसका उल्टा देखने को मिलेगा. दक्षिण कोरिया, जापान और चीन जैसे देशों में सबसे ज्यादा कर्मचारी ऑफिस आकर काम करना पसंद करते हैं. दक्षिण कोरिया में वर्क फ्रॉम होम का औसत प्रति सप्ताह सिर्फ 0.5 दिन है, जापान में यह 0.7 और चीन में 0.7 है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























