बांग्लादेश में हो गया चुनाव का ऐलान, क्या भारत में रहकर भी शेख हसीना लड़ सकेंगी चुनाव? जान लें नियम
Bangladesh Election: बांग्लादेश में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अगले साल अप्रैल के पहले हफ्ते में चुनाव लड़ा जाएगा. ऐसे में यह जान लेते हैं कि क्या शेख हसीना की पार्टी चुनाव लड़ सकेगी या नहीं.

बांग्लादेश में आम चुनाव की घोषणा आखिरकार हो ही गई है. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि बांग्लादेश में आम चुनाव अप्रैल 2026 के पहले हफ्ते में होंगे. चुनाव को लेकर अंतरिम सरकार और सेना प्रमुख के बीच में टकराव की स्थिति बन गई थी, तब सेना प्रमुख ने जल्द चुनाव की घोषणा करने की चेतावनी जारी की थी. अब सवाल यह है कि क्या शेख हसीना भारत में रहकर बांग्लादेश में होने वाले चुनाव लड़ सकती हैं या नहीं.
यूनुस सरकार ने की चुनाव की घोषणा
पिछले साल अगस्त में जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से अपदस्थ होने के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद यूनुस ने सुझाव दिया था कि मतदाता की न्यूनतम आयु घटाकर 17 साल कर दी जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि चुनाव या तो 2025 के अंत तक और 2026 की पहली छमाही के बीच कराए जा सकते हैं. हालांकि फाइनली यूनुस सरकार ने चुनाव के लिए महीने की घोषणा कर दी है. अब शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के बारे में भी जान लेते हैं.
क्या शेख हसीना लड़ सकती हैं चुनाव
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जान बचाकर भारत आ गई थीं. अब सवाल है कि क्या भारत में रहकर शेख हसीना चुनाव लड़ सकती हैं? इसका जवाब है नहीं, क्योंकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आवामी लीग पार्टी को आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है. इसी के साथ शेख हसीना के चुनाव लड़ने का सपना टूट चुका है. पिछले महीने ही चुनाव आयोग ने इस बात की घोषणा की थी कि उन्होंने आवामी लीग का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इस वजह से अब पार्टी चुनाव नहीं लड़ सकती है.
किस कानून के तहत बैन हुई पार्टी
बांग्लादेश ने नए संशोधित आतंकवाद विरोधी कानून के तहत देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग को आधिकारिक तौर पर भंग कर दिया है. इसको लेकर एक गजट अधिसूचना भी जारी की गई थी.
यह भी पढ़ें: इस देश ने खुद खत्म कर दिए थे अपने परमाणु हथियार, नहीं तो 9 नहीं दुनिया में होती 10 महाशक्ति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















