किस ग्रह की है सबसे ज्यादा महंगी मिट्टी? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
नासा समेत दूसरे स्पेस एजेंसी लगातार स्पेस को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस ग्रह की मिट्टी दुनिया की सबसे महंगी मिट्टी है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है और इन रहस्यों को सुलझाने के लिए लगातार दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां काम कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस ग्रह की मिट्टी सबसे ज्यादा महंगी है. आज हम आपको बताएंगे कि कहां कि मिट्टी सबसे ज्यादा महंगी है और इस धरती पर कौन लेकर आ रहा है.
अंतरिक्ष के रहस्य
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा समेत कई देशों की स्पेस एजेंसियां अलग-अलग ग्रहों को लेकर रिसर्च कर रही हैं. इसी क्रम में नासा के र्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर काफी मिट्टी के नमूने जमा कर चुका है. जानकारी के मुताबिक नासा द्वारा ये काम अभी जारी है. लेकिन ये धरती पर कैसे आएंगे इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. अभी तक बस ये जानकारी है कि एक यान तो मंगल ग्रह पर उतरकर वहां पर्सिवियरेंस से नमूने हासिल करने के बाद उसे मंगल की कक्षा में दूसरे यान तक पहुंचाएगा. वहीं दो दूसरे हिस्से में यूरोपीय स्पेस एजेंसी का यान उन नमूनों को पृथ्वी पर लाने का काम करेगा.
सबसे महंगी मिट्टी
अगर मंगल ग्रह से मिट्टी धरती पर आता है, तो ये दुनिया की सबसे महंगी वस्तु और मिट्टी होगी. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा इस मिट्टी को धरती पर लाने के बाद इसके जरिए ढेरों शोध किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस मिशन में मंगल ग्रह से 2 पाउंड यानी करीब एक किलोग्राम मिट्टी धरती पर आएगा. इससे मंगल ग्रह पर प्राचीन समय के जीवन को लेकर भी जानकारी मिल पाएगी.
कितना होगा खर्च ?
अब सवाल ये है कि इस मिशन पर आखिर कितना खर्चा होगा? बता दें कि नासा के तीनों मिशनों पर लगभग कुल मिलाकर 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च होगा. आसान भाषा में आप इस बात को ऐसे समझिए कि मंगल ग्रह से दो पाउंड मिट्टी लाने के लिए दो पाउंड सोने की कीमत का लगभग दो लाख गुना ज्यादा पैसा खर्च होगा. इतना ही नहीं मिशन सफल होने पर अगर ये मिट्टी धरती पर आती है, तो वैज्ञानिकों के लिए बड़ी उपलब्धी होगी. सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी स्पेस एजेंसी का मिट्टी इकठ्ठा करने का मिशन 2025 के अंत तक पूरा हो सकता है. हालांकि इसे धरती तक लाने के मिशन में अभी लंबा समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें:क्या किसी भी देश में उतर सकता है कोई फाइटर प्लेन? जानें इसे लेकर क्या होते हैं नियम
Source: IOCL





















