अगर हवा एक दम से बंद हो जाए तो आसमान में उड़ रहे विमानों का क्या होगा?
Flight Crash News: कभी सोचा है कि अगर हवा एक दम से बंद हो जाए तो हवा में उड़ रहे विमानों का क्या होगा और स्थिति में क्या करना होगा? जानिए.

Air India Accident: 12 जून, 2025 को लंदन जाने वाली एअर इंडिया अहमदाबाद में उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों की मौत हो गई, उनमें से एक यात्री की जान बच गई. इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी की भी मौत हो गई है. क्या कभी अपने सोचा है कि विमान हवा में उड़ रहा है और अचानक से हवा बंद हो जाते तो विमान का क्या होगा.
क्या कभी अपने ऐसे मंजर की कल्पना की है? ये काफी डरावना भी हो सकता है. और क्या ऐसी स्थिति में प्लेन क्रेश होने की संभावना होती है? ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर हवा एक दम से बंद हो जाए तो हवा में उड़ रहे विमानों का क्या होगा?
बिना हवा के विमान पर असर
अगर हवा एक दम से बंद हो जाए तो विमान में जो पंखें लगे होते हैं उन पर दबाव कम पड़ेगा. विमान के पंखें हवा के दबाव से चलते हैं. हवा न होने पर लिफ्ट नहीं बनेगी और विमान तेजी से नीचे गिरने लगेगा. विमान के जेट इंजन को ईंधन के साथ साथ हवा की भी जरूरत पड़ती है. अगर हवा मिलनी बंद हो जाएगी तो इंजन तुरंत बंद हो जाएगा. इस स्थिति में विमान हवा में ग्लाइड करने लगता है. ऐसे में विमान बिना पावर के ग्लाइड ही नहीं कर पाएगा और नीचे गिरेगा.
कम्युनिकेशन हो जाएगा बंद
हवा आयनोस्फियर और रेडियो सिग्नल को प्रभावित करती है. अगर पूरी हवा गायब हो जाए तो रेडियो संचार और नेविगेशन सिस्टम भी काम करना बंद कर सकते हैं. एयरक्राफ्ट के केबिन में प्रेशर बना होता है, लेकिन हवा पूरी तरह न होने पर यह जल्दी डिप्रेशराइज हो जाएगा. जिससे यात्रियों और पायलट को सांस लेने में कठिनाई होगी.
ये भी पढ़ें-
अगर बीच आसमान में फ्लाइट का इंजन बंद हो जाए तो क्या होगा, कितनी दूर जाएगा प्लेन?
Source: IOCL





















