एक्सप्लोरर
वीवो X21 से लेकर हुवावे P20 प्रो: ये हैं साल 2018 के सबसे अलग स्मार्टफोन्स
1/6

स्मार्टफोन की टेक्नॉलजी पिछले कुछ सालों में काफी बदली है. टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से अब स्मार्टफोन्स पतले और पॉवरफुल आने लगे हैं. नए फोन्स में जहां बेजेल्स, फेस अनलॉक और नए तरीके के प्रोसेसिंग हॉर्डवेयर आ रहे हैं तो कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ रही है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलजी के साथ फोन पर फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा की भी सुविधा दी जा रही है. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स पर जो इस साल रहे सबसे इनोवेटिव
2/6

इस फीचर को सपोर्ट करने के लिए गैलेक्सी एस9 सीरीज सुपर स्पीड डुअल पिक्स्ल के साथ आता है. एस9+ में जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप है तो वहीं एस9 में सिंगल कैमरा. लेक्सी एस 9 सीरीज जो अपर्चर सेटिंग्स के साथ आता है पहला वाइड अपर्चर और दूसरा नेरो अपर्चर.
Published at : 15 Jun 2018 06:01 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















