गुस्से में आकर इस एक्टर ने फोड़ दी थी Zeenat Aman की आंख, एक्ट्रेस ने दो शादियां की लेकिन दोनों ही रहीं नाकाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय खान सार्वजनिक जीवन में जीनत को पत्नी मानने से कतराते रहे. हद तो तब हो गई जब एक पार्टी के दौरान संजय ने जीनत की पिटाई कर दी थी.

बात आज अपने समय की ग्लैमरस एक्ट्रेस रहीं ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) की, जिन्होंने साल 1970 में फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया पेसिफिक इंटरनेशनल जीता था. जीनत के फ़िल्मी करियर की शुरुआत इसके ठीक एक साल बाद 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘हलचल’ से हुई थी. हालांकि, ज़ीनत को सही मायनों में देव आनंद के साथ आई फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से पॉपुलैरिटी मिली थी.

बहरहाल, ज़ीनत के फ़िल्मी करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कहते हैं कि ज़ीनत की शादी एक्टर संजय खान से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय खान सार्वजनिक जीवन में ज़ीनत को पत्नी मानने से कतराते रहे क्योंकि वह ज़रीन खान से पहले से ही शादीशुदा थे. हद तो तब हो गई जब एक पार्टी के दौरान संजय ने ज़ीनत की पिटाई कर दी थी.

इस घटना के चलते जीनत की एक आंख हमेशा के लिए खराब हो गई थी. इसके बाद जीनत और संजय खान के रास्ते हमेशा के लिए जुदा हो गए थे. संजय से अलग होने के बाद ज़ीनत अमान ने एक्टर और प्रोड्यूसर मज़हर खान से शादी कर ली थी. यह शादी साल 1985 में हुई थी. मजहर और ज़ीनत के दो बच्चे भी हुए लेकिन आपसी विवाद के चलते यह रिश्ता भी टूट गया था. कहते हैं कि ज़ीनत ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों को परवरिश दी है. बताते चलें कि ज़ीनत को, धरमवीर, यादों की बारात, सत्यम शिवम सुन्दरम और डॉन सरीखी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























