Love story: जब हनीमून पर Abhishek Bachchan को छोड़ Aishwarya Rai मिक्की माउस के साथ खिंचवाने लगी थीं तस्वीरें
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Love story: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)-ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की नजदीकियां फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं.

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Wedding: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पॉवर कपल्स में से एक हैं. दोनों ने 2007 में धूमधाम शादी की थी और अब दोनों एक बेटी आराध्या के माता-पिता हैं जिसका जन्म 2012 में हुआ था. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूं तो दोनों ने कई फिल्मों में पहले साथ काम किया था लेकिन इनकी नजदीकियां फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं.

अभिषेक ने गुरु के प्रीमियर के दौरान न्यूयॉर्क में ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. उन्होंने गुरु फिल्म में यूज हुई एक प्रॉप रिंग की मदद से ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. अभिषेक के प्रपोजल की बारे में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने एक बार कहा था, वह अपने घुटनों के बल पर बैठ गए थे और ये मुझे किसी हॉलीवुड सीन की तरह लग रहा था, मैं बेहद खुश थी और झट से हां कह दिया था. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने ऐश्वर्या के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि शादी के बाद वह हनीमून पर ऐश्वर्या को लेकर डिज्नीलैंड गए थे. अभिषेक ने कहा था, मैं ऐश को डिज्नीलैंड लेकर गया था. वहां वो मिक्की और मिनी के साथ पोज़ कर रही थीं. हम बेपरवाह भी हो सकते थे, हम एक-दूसरे के साथ खूब एन्जॉय किया था.

इसके अलावा अभिषेक ने 2009 का एक किस्सा बताया था जब वह एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या को लेकर मालदीव गए थे. यहां उन्होंने रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर एन्जॉय करने की प्लानिंग की थी जो कि मिट्टी में मिल गई थी. अभिषेक ने कहा था, मैं नहीं मानता कि बीच किनारे कैंडल लाइट डिनर दुनिया की सबसे रोमांटिक चीज होती है. मैंने इसे मालदीव में ट्राय किया था जो कि डिजास्टर साबित हुई थी. हवा से कैंडल बार-बार बुझ रही थी. हवा से रेत भी खाने में घुस रही थी. उन्हें तो इसकी अपेक्षा किसी शंट जगह पर ऐश्वर्या के साथ घंटों बात करना रोमांटिक लगता है.
ये भी पढ़ें: किसी को जीप ने मारी टक्कर तो कोई ऊंचाई से गिरा, जब शूटिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए ये सितारे
Kareena Kapoor Khan से लेकर Aishwarya Rai Bachchan तक, जब अधिक उम्र में मां बनीं ये अभिनेत्रियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























