Video: रणबीर कपूर को भूल जाएंगे आप, दो लड़कों ने तौलिया डांस कर स्टेज पर लगाई आग, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट!
Viral Video: अमेरिकन गॉट टैलेंट के मंच पर दो लड़कों ने तौलिया पहनकर धमाकेदार डांस किया. उनकी मजेदार परफॉर्मेंस ने जज और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Dance Video: बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोग रणबीर कपूर की पहली फिल्म सावंरिया को अच्छी तरह याद करते होंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर का तौलिया डांस काफी मशहूर हुआ था. उनके इस अंदाज ने दर्शकों को खूब पसंद आया था और लंबे समय तक चर्चा में भी रहा. अब कुछ ऐसा ही नजारा अमेरिकन गॉट टैलेंट के मंच पर देखने को मिला, जहां दो लड़कों ने तौलिया पहनकर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
मस्ती और कॉमेडी से भरी परफॉर्मेंस ने बनाया माहौल
शो के मंच पर जब दोनों कंटेस्टेंट्स सिर्फ तौलिए में नजर आए तो जज और दर्शक चौंक गए. लेकिन जैसे ही म्यूजिक बजा, दोनों ने कमाल का डांस शुरू कर दिया. उनकी मस्ती और कॉमेडी से भरी परफॉर्मेंस ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा.
The true kings of the Finnish sauna 👑😂pic.twitter.com/XoOrrxTfKm
— Enezator 1 Mn (@Enezator) September 16, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़के स्टेप्स के साथ-साथ मजेदार चेहरे के हावभाव भी कर रहे हैं. कभी तौलिए को घुमाते, कभी उसे डांस प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल करते. जज भी उनकी परफॉर्मेंस देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए. यहां तक कि दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो गए और खड़े होकर तालियां बजाने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इस डांस का क्लिप वायरल हो गया है. लोग इसे देख रणबीर कपूर के सावंरिया वाले तौलिया डांस से तुलना कर रहे हैं. कई यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि रणबीर के बाद अब इन दो लड़कों ने तौलिया डांस को नई ऊंचाई दे दी. यह परफॉर्मेंस न सिर्फ एंटरटेनमेंट से भरपूर थी, बल्कि उसने यह भी दिखा दिया कि कभी-कभी साधारण चीजें भी दर्शकों को खूब हंसा सकती हैं.
Source: IOCL





























