राखी सांवत की बीमार मां से मिलने पहुंचे विकास गुप्ता, राखी बोलीं-'भाई तुमने मेरा परिवार पूरा कर दिया'
बिग बॉस-14 में राखी सावंत ने अपने तरीके से ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स को खासी टक्कर दी बल्कि दर्शकों को भी जमकर एंटरटेन किया. वहीं अब सीजन खत्म होने के बाद घर लौटी राखी सांवत अपनी बीमार मां का ख्याल रख रही है.

राखी सावंत लगातार अपनी मां के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. साथ ही वो अपनी मां के साथ वीडियोज और तस्वीरें भी वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती रहती है. राखी अपने फैन्स और समर्थकों की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार भी जता रही है. हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. इसमें बिग बॉस में उनके साथी प्रतिभागी विकास गुप्ता भी दिखाई दे रहे हैं. दरअसल विकास गुप्ता राखी की मां का हालचाल जानने पहुंचे थे, ये तस्वीरें उसी मुलाकात की है. दरअसल राखी सावंत की मां का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है और इसी कड़ी में विकास गुप्ता उनकी खैरियत जानने राखी के घर पहुंचे थे.
राखी की मां से मिलने पहुंचे विकास गुप्ता
राखी सावंत ने अपनी पोस्ट में विकास गुप्ता के साथ अपनी मां की कुछ तस्वीरें शेयर की है. साथ ही राखी ने विकास गुप्ता को अपना प्यारा भाई भी कहा है. राखी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि मेरे प्यारे भाई, आपने मेरे परिवार को पूरा कर दिया है. लव यू ब्रदर. इन तस्वीरों में राखी की मां बेड पर आराम करती दिख रही है. वहीं विकास गुप्ता उनकी बगल में बैठे हैं. तस्वीरों में राखी की मां और विकास गुप्ता दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. साथ ही जब वो बातचीत में व्यस्त हैं राखी ने उनकी तस्वीरें ले ली.View this post on Instagram
राखी ने किया था सलमान और सोहैल का शुक्रिया वहीं दूसरी तरफ हाल ही में राखी और उनकी मां ने सलमान खान और उनके भाई सोहैल का भी शुक्रिया किया था. राखी और मां जया सावंत ने अस्पताल में कीमोथैरेपी सेशल के दौरान ही एक वीडियो बनाकर दबंग एक्टर का मदद और सपोर्ट के लिए आभार जताया था.
ये भी पढ़ें-
Twitter के सीईओ पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं- जैक चाचा मुझसे डरते हैं क्योंकि...
Amitabh Bachchan Health Update: अपने घर में ही आराम कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, चिंता की कोई बात नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























