फिल्म Kesari के दो साल, अक्षय कुमार हुए भावुक, बताई फिल्म को करने की वजह
‘केसरी’ 1897 में हुए सारागढ़ी की युद्ध पर आधारित फिल्म थी. इस युद्ध में 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों का मुकाबला किया था. अक्षय कुमार ने इस फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह का रोल निभाया था.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ को रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं. 2019 में 21 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मौके पर अक्षय कुमार ने एक भावुक ट्वीट किया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने यह फिल्म क्यों की.
एक्टर ने लिखा, '10 000 इनवेडर्स के खिलाफ 21 सरदार. इस फिल्म को करने के लिए सिर्फ ये एक लाइन मेरे लिए काफी थी. मेरे लिए ये एक बड़े सम्मान की बात थी.'
10,000 invaders vs 21 Sikhs! This one line was enough for me to do the film, and what an absolute honour it was. Celebrating #2YearsOfKesari@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ pic.twitter.com/PWiTENdPVL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 21, 2021
‘केसरी’ 1897 में हुए सारागढ़ी की युद्ध पर आधारित फिल्म थी. इस युद्ध में 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों का मुकाबला किया था. अक्षय कुमार ने इस फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह का रोल निभाया था. ‘केसरी’ को काफी पसंद किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. इस फिल्म का संगीत भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. खासतौर से ‘तेरी मिट्टी’ गाना बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था.
बात अक्षय कुमार की करियर की करें तो उनके लिए पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग रोल के साथ प्रयोग किए हैं और उनकी फिल्में भी कामयाब रही हैं. फिलहाल उनकी कई फिल्में हैं. वे राम सेतु में एक आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वह सूर्यवंशी, बेल बॉटम और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























