Pranali Rathod Vs Shivangi Joshi: ऑनस्क्रीन मां से सिर्फ एक साल छोटी हैं प्रणाली राठौड़, कमाई के मामले में कौन है आगे?
Pranali Rathod Vs Shivangi Joshi: प्रणाली राठौड़ और शिवांगी जोशी ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मां-बेटी का रोल निभाया था. हालांकि, दोनों साथ में शो में काम नहीं किया था.

Pranali Rathod Vs Shivangi Joshi: ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस का फेवरेट शो है. इस शो में अब तक चार जेनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है. शो की लीड एक्ट्रेसेस को फैंस ने बहुत प्यार दिया है. शो में शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ जैसी एक्ट्रेस लीड रोल निभान चुकी हैं.प्रणाली राठौड़ शो में अक्षरा के रोल में थीं. वो शिवांगी की बेटी के किरदार में थीं. शिवांगी ने नायरा का रोल निभाया था.
शिवांगी और प्रणाली में है इतना एज डिफरेंस
हालांकि, शिवांगी और प्रणाली ने साथ काम नहीं किया था. प्रणाली ने जब शो में एंट्री ली थी तबतक शिवांगी शो छोड़ चुकी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की एज में कितना अंतर है. शिवांगी और प्रणाली में सिर्फ 1 साल का अंतर है. शिवांगी 26 साल की हैं और प्रणाली 25 साल की हैं.
कितनी है शिवांगी और प्रणाली की कमाई?
प्रणाली की एक्टिंग को फैंस ने बहुत पसंद किया था. उनकी शो में हर्षद चोपड़ा संग बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणाली की नेटवर्थ 3-5 करोड़ के आसपास है.
वहीं शिवांगी जोशी की नेटवर्थ की बात करें तो कोईमोई के मुताबिक, 37 करोड़ के आसपास है. शिवांगी डेली सोप्स के जरिए कमाई करती हैं. वो एक एपिसोड का 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के लिए 7 लाख एक हफ्ते का चार्ज किया है. शिवांगी जोशी लग्जरी लाइफ मेंटेन करती हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट का 5-6 लाख रुपये लेती हैं.
बता दें कि इन दिनों शिवांगी जोशी एकता कपूर के नए शो में नजर आने वाली हैं. वो शो में हर्षद चपड़ा के अपोजिट रोल में दिखेंगी. शो की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं प्रणाली राठौड़ एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Shri Ram का किरदार निभाकर फेमस हुए थे ये मुस्लिम एक्टर्स, भगवान की तरह पूजने लगे थे लोग
Source: IOCL





















