'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम Shivangi Joshi ने खरीदी ब्रैंड न्यू मर्सिडीज! दिखाई अपनी लग्जीरियस कार की झलक
Shivangi Joshi New Car: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नए कार की झलक दिखाई है. देखिए फोटो.

Shivangi Joshi New Car: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के लिए खुशी का समय है, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने घर में एक लग्जीरियस कार खरीदी है. शिवांगी जोशी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नजर आई थीं. इस शो से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. अब शिवांगी टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने कार कलेक्शन में एक ब्रांड न्यू कार ऐड की है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने शेयर की है.
शिवांगी जोशी ने खरीदी नई कार
शिवांगी जोशी ने खुद को एक मर्सिडीज कार गिफ्ट की है. एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपने लग्जरी कार की झलक शेयर की है. हालांकि, एक्ट्रेस ने कार नहीं दिखाई है. कार कपड़े से ढका हुआ है. इसे शेयर करते हुए शिवांगी ने हार्ट शेप और एक नजर वाली इमोजी बनाई है. इसके अलावा मर्सिडीज के शोरूम से स्टोरी भी शेयर की है, जिसमें शिवांगी को मर्सिडीज का कस्टमर बनने पर मर्सिडीज के स्टाफ खास अंदाज में उनका वेलकम कर रहे हैं.
शिवांगी जोशी का टीवी करियर
शिवांगी जोशी के करियर में सबसे अहम रोल ‘नायरा’ रहा. उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल से बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की. इसकी वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. नायरा यानी शिवांगी जोशी और कार्तिक उर्फ मोहसिन खान (Shivangi Joshi Mohsin Khan) की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया. इसके बाद वह टीवी शो ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) में नजर आईं. इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा एक्ट्रेस ‘बेइंतहा’ और ‘बेगुसराय’ में भी दिखीं. वह कई म्यूजिक एल्बम्स में भी काम कर चुकी हैं. कुल मिलाकर शिवांगी जोशी कम समय में ही टीवी की दुनिया में छा गई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















