बिग बॉस 12: दीपिका-श्रीसंत के बहन-भाई के रिश्ते में आई दरार, ये है बड़ी वजह
बिग बॉस 12: सेमीफिनाले वीक की शुरुआत में ही घर में रिश्तों के टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से एपिसोड के साथ सेमीफिनाले वीक की शुरुआत होने जा रही है. वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित सुचांती के इविक्ट होने के बाद अब बिग बॉस के घर में 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. कलर्स टीवी ने आज के एपिसोड के लिए जारी किया है उससे देखकर लगता है कि अब बिग बॉस के घर में भाई-बहन और दोस्ती जैसे सब रिश्ते ग्रेंड फिनाले के भेंट चढ़ने वाले हैं.
सेमीफिनाले वीक में सबसे पहले दीपिका और श्रीसंत के भाई-बहन के रिश्ते के टूटने की शुरुआत हुई है. प्रोमो की शुरुआत में श्रीसंत, दीपिका से कहते हैं कि करणवीर और आपके बीच ही ग्रेंड फिनाले होने जा रहा है. श्रीसंत यहीं नहीं रोकते और कहते हैं कि दीपिका और करणवीर चैनल के चेहरे हैं और टक्कर तो उनके बीच ही होगी.
Finale ke do hafte pehle hi @sreesanth36 aur @ms_dipika ke vichaaron mein aa rahe hain antar! Kya yeh anban khadi karegi unke liye badi mushkil? Don't forget to watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for the upheaval. #BB12 pic.twitter.com/Az2WZAWUw4
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 17, 2018
श्रीसंत की ये बातें सुनकर दीपिका को गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं, ''आपको क्या लगता है, हम यहां ऐसे ही पहुंच गए हैं. हमने भी मेहनत की है. मैं आपके लिए पूरे घर से लड़ती हूं. आज आपने भी वही बात कर दी जो बाकी घरवाले करते हैं. मुझे बात ही नहीं करनी अब.''
Bigg Boss 12: आज से शुरू होगा सेमीफिनाले वीक, बिग बॉस देंगे कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन का झटका
वहीं आज के एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी. चूंकि घर में अब 7 सदस्य बचे हैं, इसलिए सेमीफिनाले वीक में डबल इविक्शन देखने को मिल सकता है.
The race to the Bigg finale has begun and has led to numerous fights in the #BiggBoss12 house! Will @sreesanth36 and @ms_dipika's brother-sister bond be a victim of it as well? Find out tonight at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/WQNrfc9LJO
— COLORS (@ColorsTV) December 17, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























