'साइड एक्टर्स को नहीं देता कोई भाव', उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री की खोली पोल!
Uorfi Javed News: उर्फी इन दिनों एमटीवी शो स्लिप्लिट्सविला 15 में नजर आ रही हैं. इस शो में उर्फी सनी लियोनी के साथ को-होस्ट बनी हैं. हाल ही में उर्फी ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए है.

Uorfi Javed Exposed Television Industry: उर्फी जावेद ने पिछले कुछ सालों में अपने फैशन सेंस से एक बड़ा नाम कमाया है. बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस ने खुद पर और अपने आउट-ऑफ-द-बॉक्स आउटफिट्स पर काफी मेहनत की है. स्टाइलिश ड्रेसिंग के अलावा उर्फी अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. वह जानती है कि ट्रोलर्स और उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को कैसे जवाब देना है. हाल ही में उर्फी ने टीवी में काम करने का अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि उनके साथ कैसे बर्ताव हुआ है.
उर्फी जावेद ने उठाया टीवी इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा!
हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद से टीवी इंडस्ट्री में काम करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया. टीवी में अपने सफर के बारे में बताते हुए उर्फी ने बताया कि, 'अगर आप लीड एक्ट्रेस नहीं हैं तो बहुत सारी मुश्किलें आती हैं और वे आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. मैं शो में एक साइड किरदार थी, तो बहुत मुश्किलें आती हैं, कुछ-कुछ सेट पर बहुत बुरी बातें करते हैं, कुत्तो की तरह ट्रीट करते हैं. बहुत गंदा ट्रीटमेंट होता है. कुछ प्रोडक्शन हाउस बहुत बेकार है यार.'
View this post on Instagram
'लोगों ने बहुत रुलाया है मुझे'
उर्फी ने टीवी पर टाइम से पैसे ना मिलने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'वे देर से पैसे देते हैं और कभी-कभी उसमें से काट भी लेते हैं. इंडस्ट्री में बहुत हरामी लोग है. बहुत गंदी हालत थी मेरी टीवी में काम करके क्योंकि मेन साइड कैरेक्टर करती थी तो मेरी कोई औकात भी नहीं थी. बहुत रुलाया है मुझे.' बता दें कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह ओटीटी की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में उर्फी जावेद ने LSD 2 से अपना फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है. उर्फी खुद को लाइमलाइट में रखना बेहद अच्छे तरीके से जानती हैं. एक तरफ जहां उर्फी का नया लुक कुछ लोगों को पसंद आता है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें कपड़ों की वजह से खूब ट्रोल करते हैं. लेकिन उर्फी जावेद हमेशा खुद को स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























