रोज इस्तेमाल करने वाली इस चीज़ से Uorfi Javed ने बना डाली ये कूल ड्रेस, वीडियो देख हो जाएंगे इम्प्रेस
Uorfi Javed Instagram : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद कब किस चीज़ से एक्सपेरिमेंट करके उसकी ड्रेस बना लें कुछ पता नहीं होता. एक बार फिर उन्होंने लोगों को हैरान किया है.

Uorfi Javed Comb Dress: टीवी एक्ट्रेस से फेमस इंफ्लूएंसर और फैशन आइकॉन बन चुकीं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के लिए शायद किसी भी चीज़ से ड्रेस बनाना मुश्किल नहीं है. जिन चीजों को आप रोज़मर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं, खाते हैं, उर्फी उससे ड्रेस बना डालती हैं. हालांकि ऐसा कर के वो हर बार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन उनके इसी फैशन सेंस की कई सेलेब्स तारीफ भी कर चुके हैं.
अब एक बार फिर उर्फी ने ऐसी किसी चीज़ से ड्रेस बनाई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. इस बार सोशल मीडिया स्टार ने कंघियों से बेहद कूल ड्रेस बना डाली है. अब आप सोच रहे होंगे की कंघियों से कैसे कोई ड्रेस बना सकता है...तो जनाब ये उर्फी हैं ये कुछ भी कर सकती हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कंघियों से बनी कूल ड्रेस को पहन इतराती नज़र आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पहले उर्फी अपनी छोटी बहन आसफी के बाल कॉम्ब कर रही होती हैं तभी आसफी वहां से उठकर चली जाती हैं. उसी मूमेंट हाथ में कंघा पकड़े उर्फी को आइडिया आता है और वो कंघियों से ड्रेस बना डालती हैं. रंग बिरंगे कंघों से बनी इस ड्रेस में उर्फी काफी कूल लग रही हैं. आप भी देखें.
View this post on Instagram
बात करें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल है उतनी ही खराब उनकी पर्सनल लाइफ रही है. कट्टर सोच की वजह से उर्फी जावेद की उनके पिता के साथ बिल्कुल नहीं बनती है, सालों हो गए एक्ट्रेस ने अपने पिता से बात नहीं की है. एक्ट्रेस अपनी मां और बहनों की देखभाल खुद करती हैं. एक्ट्रेस कई बार बार खुलकर बता चुकी हैं कि उनके पिता बचपन में उन्हें टॉर्चर किया करते थे मारा पीटा करते थे जिस वजह से वो घर छोड़ आई थीं. आज एक्ट्रेस को भले ही एक्टिंग की दुनिया में कोई पहचान ना मिली हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली स्टार में से एक बन चुकी हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढें : जब Salman Khan को अपनी शरारतों के लिए पिता सलीम खान से पड़ी थी मार, दिनभर कड़ी धूप में खड़े होने की मिली थी सजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















