रीता भादुड़ी के निधन से सदमे में है टीवी इंडस्ट्री, कलाकारों सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख
अभिनेत्री लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं.

मंगलवार की सुबह मशहूर अभिनेत्री रीता भादुड़ी के निधन की खबर सुनते ही टीवी की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम टीवी कलाकारों ने दिवंगत अभिनेत्री के अचानक निधन पर दुख जताया है. बता दें कि अभिनेत्री को स्टार भारत के शो 'निमकी मुखिया' में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाते हुए देखा गया था. रीता 10 दिनों से किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती काराई गई थीं. अभिनेत्री लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं.
टीवी कलाकारों में - अनुप सोनी, विवेक दहिया और शिशिर शर्मा ने इंडस्ट्री में को हुए इस बड़ी क्षति के लिए दुख जाहिर किया है.
शिशिर शर्मा ने लिखा: "हमें आपको यह सूचित करते हुए गहरा अफसोस है कि रीता भादुड़ी अपनी अंतिम यात्रा के लिए रवाना हो चुकी हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 12 बजे श्मशान ग्राउंड, पारसी वाडा रोड, चकला, अंधेरी ईस्ट में संपन्न किया जाएगा. बेहद दुख है कि हमने एक अद्भुत इंसान खो दिया. हममें से कई लोगों ने एक मां को खो दिया है. आपकी बहुत याद आएगी मां."
स्टार प्लस के शो 'कयामत की रात' में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक दहिया ने भी रीता भादुड़ी के निधन पर दुख जताया है. विवेक ने लिखा, ''इस बुरी खबर के साथ सुबह हुई है. एक अद्भुद कलकार और स्क्रीन पर मां का बेहतरीन किरदार निभाने वाली रीता जी की आत्मा को शांति मिले.''
Woke up to this news! A brilliant actress and a quintessential mother on screen. Saddened and at loss of words! #RIP #RitaBadhuri https://t.co/JUeKOuyx8z
— Vivek Dahiya (@vivekdahiya08) July 17, 2018
टीवी कलाकार अनूप सोनी ने भी रीता भादुड़ी की आत्मा की शांति के लिए कामना की.
RIP RitaJi ???? https://t.co/p7AML5iMWu
— Annup Sonii (@soniiannup) July 17, 2018
बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने रीता भादुड़ी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''भगवान स्वर्गीय रीता जी की आत्मा को शांती प्रदान करे.''
भगवान स्वर्गीय रीता जी की आत्मा को शांती प्रदान करे। https://t.co/zlm6PdUdTx
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 17, 2018
एक नजर रीता के फिल्मी और टीवी करियर पर
रीता भादुड़ी ने अपने करियर में टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया था. वह 1970-90 के बीच कई बॉलीवुड फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के रूप में दिखाई दीं. फिल्म 'सावन को आने दो' और 'राजा' में उन्हें खास पहचान मिली. रीता को फिल्मफेयर की तरफ से सहायक अभिनेत्री के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
रीता भदुड़ी ने हिट फिल्म 'जूली' में 'जूली' की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था. मशहूर गाना 'ये रातें नई पुरानी' उनके ऊपर ही फिल्माया गया था. गुजरात से भले ही उनका ताल्लुक न हो लेकिन भदुड़ी का जुड़ाव गुजराती फिल्मों से था. अभिनेत्री का जन्म लखनऊ में 4 नवंबर 1955 में हुआ था. वह गुजराती फिल्मों में एक असाधारण और सफल अभिनेत्री रहीं. उन्होंने भारतीय सिनेमा में 71 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था.
उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें 90 के दशक के हिट शो 'एक महल हो सपनो का', 'अमानत, 'हम सब बाराती', 'हसरतें' शामिल हैं. रीता भादुड़ी ने रुबीना दिलाइक के पहले शो 'छोटी बहू' में 'शांतिदेवी पुरोहित' का किरदार निभाया था. आखिरी बार रीता भादुड़ी को स्टार भारत के टीवी शो 'निमकी मुखिया' में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाते हुए देखा गया.
Source: IOCL























