Tunisha Sharma Death: क्या प्रेग्नेंट थीं तुनिषा शर्मा? कैसे हुई मौत? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए ये बड़े खुलासे
Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत हर तरफ चर्चा का विषय बन गई है. वहीं एक तरफ अफवाह ये थी की तुनिषा प्रेग्नेंट थी, इस बीच एक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं.

Tunisha Sharma Death Case: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड के जरिए मौत को गले लगाना हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को इस 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस ने सीरियल के सेट पर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया था. इस बीच हर कोई तुनिषा शर्मा की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का बेशब्री से इंतजार कर रहा था. इस बीच तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम सवालों से पर्दा उठा है. मालूम हो कि इस मामले को लेकर पुलिस ने तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को भी हिरासत में ले लिया है.
क्या तुनिषा शर्मा थीं प्रेंग्नेंट?
पिछले दो दिन तुनिषा शर्मा शर्मा को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है. तुनिषा शर्मा की सुसाइड की खबर सामने आने के बाद हर तरफ ये बज बन गया कि ये टीवी एक्ट्रेस मां बनने वाली थी. ऐसे में तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस अफवाह को खंडन किया गया है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि तुनिषा शर्मा प्रेग्नेंट नहीं थी. न ही तुनिषा शर्मा के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले हैं.
एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से (फांसी लगने पर) से हुई है. इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से उस अहम सवाल से भी पर्दा उठ गया है, जो ये बताता है कि तुनिषा शर्मा की मौत हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी. मालूम हो कि तुनिषा के निधन के बाद 25 दिसंबर देर करीब 1:30 बजे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में तुनिषा शर्मा का पोस्टमॉर्टम हुआ. इस दौरान करीब 4-5 डॉक्टर भी मौजूद रहे और इस पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई.
View this post on Instagram
एसीपी चंद्रकांत जाधव प्रेस कॉन्फ्रेंस
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर रविवार को वालीव पुलिस स्टेशन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसीपी चंद्रकांत जाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- पोस्टमॉर्टम में डेथ ड्यू टू हैंगिंग (फांसी लगाकर) साफ है. लव जेहाद जैसी बात अभी सामने नहीं आई है. जरूरत पड़ी तो क्राइम सीन को री क्रिएट किया जा सकता है. जून 2022 से इस सीरियल की शूटिंग चल रही थी. शीजान और तुनिषा में दोस्ती थी, ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप होने के बाद तुनिषा ने तनाव में आत्महत्या की. अभी जांच चल रही है और आत्महत्या की सही वजह पता लगाई जा रही है. पुलिस ने शीजान के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी. 4 दिन की रिमांड मिली है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























