Video: 'तुझसे है राब्ता' टीम संग Reem Shaikh ने मनाई ईद, शगुन पांडे के साथ एक्ट्रेस की पार्टी से सामने आई खास तस्वीरें! फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
Tujhse Hai Raabta Cast Reunites: शो तुझसे है राब्ता की स्टार कास्ट रीम शेख की ईद पार्टी में साथ नजर आई. इस दौरान ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें रीम और शगुन साथ नजर आए.

Reem Shaikh's Eid Party: ईद के खास मौके पर एक्ट्रेस रीम शेख ने ईद की पार्टी रखी, जहां उन्होंने इंडस्ट्री से तमाम सितारों को इनवाइट किया. इस दौरान रीम शेख की पार्टी में 'तुझसे है राब्ता' की स्टार कास्ट भी देखने को मिली. ईद पार्टी में एक्टर शगुन पांडे भी मौजूद थे. पार्टी से ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई हैं. रीम और शगुन ने भी अपने अपने इंस्टाग्राम से तमाम तस्वीरें साझा की है. खास बात ये है कि एक्टर शुगन ने अपने साथ रीम की ही ईद पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज को सोशल मीडिया पर खास अटेंशन मिल रही है.
रीम संग शगुन ने साझा कीं तस्वीरें
शगुन पांडे ने जो फोटोज साझा की हैं उनमें वे रीम के बेहद करीब दिख रहे हैं. एक्टर ने जो पोस्ट अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर शेयर किया उसे उन्होंने रीम के साथ कोलेब किया. रीम ने भी पोस्ट को एक्सेप्ट किया और अब वही पोस्ट एक्ट्रेस के इंस्टा प्रोफाइल पर भी नजर आ रहा है. शगुन ने इस पोस्ट में रीम के साथ तीन तस्वीरें साझा कीं. फोटोज में दोनों की कैमेस्ट्री नजर आ रही है. इनमें से एक फोटो में तो दोनों ने एक दूसरे का हाथ कसकर पकड़ा हुआ है. ऐसे में फैंस ने इम तस्वीरों को देख कर खास मतलब निकालना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को देख फैंस दे रहे रिएक्शन
ये फोटोज सामने आने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन पर कह रहे हैं- 'ये डेट कर रहे हैं क्या एक दूसरे को?' तो किसी ने शायराना अंदाज में कहा- 'दो नैन सितारे, हैं चांद सा मुखड़ा क्या कहना उसका आफरीन..' तो कोई पूछता नजर आया- 'ये दोनों रिलेशनशिप में हैं क्या?'
एक यूजर ने लिखा- 'गली में आज चांद निकला.' तो वहीं कुछ इन कमेंट्स को अपोज करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- 'रीम ने पहले ही कहा है कि वह इंडस्ट्री के किसी भी शख्स को डेट नहीं करेंगी. थोड़ा सोच समझ कर बोलो.'
View this post on Instagram
इस पोस्ट के अलावा शगुन ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, जहां शगुन अपना ह्यूमर दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियोज में वे रीम पर जोक्स क्रैक करते दिख रहे हैं. वीडियो में शगुन एक्ट्रेस रीम को फनी अंदाज में 'यूजलेस पर्सन' कहते नजर आते हैं. इस पोस्ट में शगुन ने अपने बाकी एक्टर साथियों संग तस्वीरें साझा की हैं.
ये भी पढ़ें : Sanak Song Controversy: 'सनक' गाने पर बढ़ा विवाद तो रैपर बादशाह ने मांगी माफी, लीरिक्स को लेकर उठाया बड़ा कदम
टॉप हेडलाइंस

