द वॉयस: कश्मीर कंटेस्टेंट ने चेहरा दिखाने से किया इनकार, कहा- परिवार को हो सकता है खतरा
'द वॉयस' के आज के एपिसोड में एक कश्मीरी कंटेस्टेंट ने अपना चेहरा दिखाने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उसे डर था की अगर उसने अपना चेहरा दिखाया तो उसके परिवार को जान का खतरा हो सकता है.

कश्मीर में कट्टरपंथियों का खौफ किस तरह से फैला हुआ है इसकी एक झलक स्टार प्लस के शो 'द वॉयस' में देखने को मिली. 'द वॉयस' के आज के एपिसोड के दौरान कश्मीर के एक प्रतिभागी ने अपना चेहरा दिखाने से इनकार कर दिया. उस प्रतिभागी को डर था की अगर उसने अपना चेहरा दिखाया तो उसे और उसके परिवार को जान का खतरा हो सकता है.
शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने अपना परफॉर्मेंस दिया. इसके बाद जब शो की मेंटर हर्षदीप कौर ने उनसे कहा कि हम आपको ठीक से देख नहीं पा रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर के एक ऐसे शहर के जिस शहर से हूं जहां पर बहुत सारे टेररिस्ट अटैक हुए हैं. अगर मैं अपना चेहरा दिखाता हूं तो मेरे परिवार को जान का खतरा हो सकता है.
#aVoiceFromKashmir is here to mesmerize the nation! #TuneIn Now!#TheVoiceOnStarPlus#Anikait@arrahman @TheKanikaKapoor @AdnanSamiLive @HarshdeepKaur @ArmaanMalik22 @Divyanka_T pic.twitter.com/rYtjramvrd
— StarPlus (@StarPlus) February 16, 2019
ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी कश्मीरी युवा को इस तरह के डर का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. 'दंगल' फिल्म में आमिर खान की बेटी का रोल निभा चुकी जायरा वसीम को कट्टरपंथियों की धमकियों का सामना करना पड़ा था. कहा जाता है कश्मीर का पहला रॉक बैंड 'परगाश' बनाने वाली तीन लड़कियों को भी इसी डर की वजह से अपना बैंड खत्म करना पड़ा था.
बता दें कि कश्मीर में कट्टरपंथियों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ये लोग आम लोगों से लेकर सेना तक पर हमला कर रहे हैं. 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में ऐसे ही एक आतंकी ने दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला कर दिया. इस हमले में 40 जवानों की मौत हो गई.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़के रक्षा एक्सपर्ट जीडी बख्शी,बताया आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का तरीका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























