TMKOC: न्यू ईयर पर हद से ज्यादा ग्लैमरस हुईं 'सोनू', 'बापू जी' ने भी नए लुक से फैंस को कर दिया हैरान
TMKOC Stars New Year Celebration: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सितारों ने नए साल को खास अंदाज में मनाने में कसर नहीं छोड़ी. आइए आपको शो के सितारों की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हैं.

TMKOC Stars New Year Pics: छोटे पर्दे के चहेते सितारों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया. टीआरपी लिस्ट में टॉप पर काबिज शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सितारों ने भी अपने अंदाज में इस मोमेंट का लुत्फ उठाया. न्यू ईयर पर किसी ने ‘स्वीट शुरुआत’ की तो कोई ग्लैमरस अंदाज से फैंस पर बिजलियां गिराता दिखा. आइए आपको दिखाते हैं न्यू ईयर पर ‘तारक मेहता’ के सितारों ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया है.
‘तारक मेहता’ की ऑन-स्क्रीन पत्नी अंजलि मेहता
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि मेहता का रोल प्ले कर रहीं सुनयना फौजदार ने चॉकलेट खाकर नए साल की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “स्वीट शुरुआत.” वह व्हाइट कलर के आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
‘तारक मेहता’ की सोनू
शो में सोनू का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी ने अपने ग्लैमरस लुक से सभी को दीवाना बना दिया. एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की सीक्विन साड़ी में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पोज दिए. इसके साथ कैप्शन में लिखा, “दिल में अपार कृतज्ञता, शांति और प्यार के साथ 2023 में प्रवेश कर रही हूं, यह साल आनंद, चमक और उपलब्धियों से भरा हो.”
View this post on Instagram
‘तारक मेहता’ के बापू जी
‘जेठालाल’ के ‘बापू जी’ या ‘चंपक लाल’ उर्फ अमित भट्ट ने न्यू ईयर पर अपना नया लुक शेयर किया. येलो कलर के पैंट-सूट के साथ व्हाइट हाईनैक और ऑरेंज टोपी में वह बहुत हैंडसम लग रहे थे. ‘बापू जी’ का ये लुक देख फैंस तो उनके कायल हो गए और उन्हें स्मार्ट चाचा जी कहने लगे.
View this post on Instagram
‘तारक मेहता’ की माधवी और बबीता जी
शो में माधवी उर्फ सोनालिका जोशी और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने सिंपल तरीके से नया साल मनाया. सोनालिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी तो वही मुनमुन दत्ता ने इंस्टा पर फैंस को न्यू ईयर विश किया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- ‘निर्भया केस’ के बाद Akshay Kumar ने 90 हजार महिलाओं को फ्री में सिखाया ‘मार्शल आर्ट्स’, 2013 में शुरू की थी मुहिम
Source: IOCL























