Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पत्नी दया को 'ए पागल औरत' बोलना पड़ा था भारी, दिलीप जोशी का डायलॉग हो गया था बैन
Dilip Joshi Dialogue Ban: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी का कैरेक्टर जेठालाल बहुत पॉपुलर है. उनकी दिशा वकानी संग जोड़ी काफी पसंद की गई थी.

Dilip Joshi Dialogue Ban: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. ये शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर कैरेक्टर अपने आप में खास है और यूनिक पर्सनैलिटी रखता है. शो में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी निभा रहे हैं. वो शो के मुख्य किरदार हैं. शो में वो दिशा वकानी के अपोजिट रोल में नजर आए.
दिलीप जोशी के कैरेक्टर को बहुत प्यार मिलता है. हालांकि, उनके एक डायलॉग को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. शो में वो अक्सर पत्नी दया को 'ए पागल औरत' बोलते दिखते थे. लेकिन दिलीप को ये डायलॉग बोलने से मना किया गया था.
दिलीप जोशी का डायलॉग हुआ बैन
दिलीप जोशी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि आखिर उन्होंने ये डायलॉग बोलना बंद क्यों कर दिया. दिलीप ने बताया कि ये डायलॉग लिखा नहीं गया था. ये दया के बिहेवियर के देखते हुए अपने आप आ गया था.
दिलीप ने कहा, 'सेट पर मैंने 'पागल औरत' डायलॉग को इम्प्रोवाइज किया था. जिस तरह से दया रिएक्ट करती थी तो उसकी वजह से ये मेरे मुंह से खुद निकल गया था सीन की शूटिंग के दौरान. किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी लेकिन डायलॉग बड़ा हिट बन गया. हालांकि, बाद में ए पागल औरत बैन हो गया. क्योंकि इस लाइन को लेकर ऑब्जेक्शन उठाया गया था. ये डायलॉग फनी तरीके से कहा गगया था लेकिन ये महिलाओं के लिए अपमानजनक हो गया था.'
आगे उन्होंने कहा, 'बाद में उसपे कुछ हुआ और मुझे बताया गया कि आगे से आप ये नहीं बोलेंगे.'
बता दें कि पिछले कई सालों से दया को शो में दिखाया नहीं जा रहा है. शो में दिशा दया के रोल में थीं. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं और उसके बाद वापस नहीं लौटीं.
ये भी पढ़ें- इमरान हाशमी की 'आवारापन 2' कंफर्म, 'रेड 2' से अजय देवगन का First Look लुक आउट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















