टीवी एक्ट्रेस शुभी जोशी के पिता का अचानक हुआ निधन, सदमे में परिवार
टेलीविजन अभिनेत्री शुभी जोशी के पिता का अचानक निधन हो गया है जिसके कारण अभिनेत्री और उनका परिवार सदमे में है.

टेलीविजन अभिनेत्री शुभी जोशी के पिता का अचानक निधन हो गया है जिसके कारण अभिनेत्री और उनका परिवार सदमे में है. बताया जा रहा है कि शुभी के पापा राम ट्रेवल रहे थे और अच्नक ही उनका निधन हो गया. हालांकि फिलहाल उन्हें लेकर इससे ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
शुभी मे इंडिया फोरम से अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए कहा, "वो बिल्कुल ठीक थे और ट्रेवल कर रहे थे. अचानक ही वो चल बसे. हम नहीं जानते कि आखिर हुआ क्या है. रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं. वो एक दम स्वस्थ थे. ऐसे में ये कहीं ज्यादा हैरान करने वाली है."
View this post on Instagram
शुभी जोशी इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ के काफी बुरे दौर का सामना कर रही हैं. कुछ ही दिनों पहले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर से उनकी सगाई टूटी थी. सगाई टूटने के दर्द से शुभी उबर पाती कि अब उनके पिता का निधन हो गया.
आपको बता दें कि शुभी आखिरी बार टेलीविजन सीरीयल 'ये उन दिनों की बात है' में दिखाई दी थीं. View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















