पलाश मुच्छल से शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति मंदाना का पुराना वीडियो हुआ वायरल, बताया था कैसा चाहिए पति
Smriti Mandanna Old Video: क्रिकेटर स्मृति मंदाना और पलाश मुच्छल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी शादी पोस्टपोन हो गई है. इसी बीच स्मृति का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

स्मृति मंदाना और पलाश मुच्छल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. कपल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला था मगर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. स्मृति के पिता की अचानक तबीयत खराब होने के बाद शादी क पोस्टपोन किया गया है. शादी पोस्टपोन होने और उसके बाद इंस्टाग्राम से भी पोस्ट डिलीट होने के बाद फैंस चौंक गए हैं. अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब स्मृति का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें कैसा पति चाहिए.
स्मृति मंदाना एक बार अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो केबीसी में क्रिकेटर ईशान किशन के साथ गई थीं. शो के दौरान एक फैन ने स्मृति से पूछा था कि वो अपने होने वाले पति में कौन-सी क्वालिटी चाहती हैं.
स्मृति ने दिया था ये जवाब
ये सवाल सुनकर स्मृति चौंक जाती हैं और कहती हैं कि मैंने इस तरह के सवाल एक्सपेक्ट नहीं किए थे. स्मृति ने कहा था- अच्छा लड़का हो, वो बहुत जरुरी है. उसके बाद बिग बी ने कहा कि अच्छे लड़के से उनका क्या मतलब है. इस पर स्मृति ने कहा- वो केयरिंग होना चाहिए और मेरे स्पोर्ट्स को समझे. ये दो क्वालिटी उस शख्स में जरुर होनी चाहिए क्योंकि मैं उन्हें ज्यादा समय नहीं दे पाऊंगी. इन चीजों को वो समझे और उनकी केयर करे. ये दोनों चीजें टॉप प्रयॉरिटी हैं.
View this post on Instagram
शादी हुई पोस्टपोन
स्मृति की मैनेजर ने शादी के दिन कंफर्म किया था कि क्रिकेटर चाहती हैं कि पहले उनके पिता रिकवर करें उसके बाद शादी होगी. शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है. वहीं स्मृति ने शादी से रिलेटिड सारी फोटोज और वीडियो डिलीट कर दी हैं. उन्होंने इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट और प्रपोजल वीडियो को भी अपने अकाउंट से हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 120 Bahadur BO Day 5: मंगलवार को भी घटी '120 बहादुर' की कमाई, लेकिन संजय दत्त की फिल्म को दी मात, जानें- टोटल कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















