मास्टर शेफ: Shoaib Ibrahim ने पत्नी दीपिका कक्कड़ की तारीफ में बांधे पुल, बोले- कोई ब्रेक लेता...
Shoaib Ibrahim Post: शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका के लिए पोस्ट किया है. उन्होंने दीपिका की खूब तारीफ की है. शोएब की ये पोस्ट वायरल है.

Shoaib Ibrahim Post: ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी पर वापसी कर ली है. वो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रही है. शो 27 जनवरी से शुरू हो गया है. इस शो में वो अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाने वाली हैं. अब दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने उनके लिए एक पोस्ट लिखा है.
शोएब ने की दीपिका की तारीफ
शोएब ने पोस्ट कर लिखा, 'सभी हीरोज कैप नहीं पहनते हैं. कुछ ब्रेक भी लेते हैं. लाइफ एंजॉय करते हैं और फिर उससे भी ज्यादा प्यार, ताकत और ग्रेस से वापसी करते हैं. जिंदगी के एक खूबसूरत पड़ाव के बाद, एक खूबसूरत ठहराव के बाद. आप नया चैप्टर लिखने के लिए तैयार हैं. मैं श्योर हूं कि इसमें भी तुम अपना बेस्ट दोगी. मुझे तुम पर गर्व है दीपिका.'
'मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर बहुत आभारी हूं. जिंदगी के हर एक पड़ाव में मैं हमेशा तुम्हारे साथ था, हूं और हमेशा रहूंगा. तुम्हें टीवी पर दोबारा देखने के लिए बेसब्र हूं. आप सभी जरुर देखिएगा सेलिब्रिटी मास्टर शेफ रात 8 बजे सोमवार से शुक्रवार तक सोनी टीवी पर.'
View this post on Instagram
बता दें कि दीपिका लंबे समय से टीवी से दूर थीं. उन्होंने बच्चे के जन्म के बाद से टीवी से ब्रेक ले लिया था. दीपिका अपना पूरा समय बेटे रुहान की परवरिश के लिए दे रही थी. दीपिका फुल टाइम मदरहुड एंजॉय कर रही थीं. अब दीपिका ने टीवी पर वापसी कर ली है.
दीपिका को शो ससुराल सिमर का ले लिए जाना जाता है. इसी शो के दौरान वो शोएब इब्राहिम से मिली थीं. दीपिका और शोएब की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. शोएब से शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया था.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ हमला मामले में पुलिस का दावा सही आरोपी को किया है गिरफ्तार, अब एंजेंट की हो रही तलाश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















