शोएब इब्राहिम के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया कैसा है Dipika Kakar का नेचर, लिवर ट्यूमर पर कहा ये
Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लिवर ट्यूमर हुआ है. एक्ट्रेस की सर्जरी होनी है. अब शोएब इब्राहिम की को-एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है.

Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों दर्द में हैं. दीपिका को लिवर ट्यूमर हुआ है. शोएब इब्राहिम ने इसे लेकर अपडेट दिया. दीपिका की सर्जरी होनी है. शोएब और दीपिका अपने बच्चे रुहान को लेकर टेंशन में हैं कि दीपिका की सर्जरी के वक्त वो कैसे रहेगा. सभी लोग दीपिका के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अब शोएब इब्राहिम के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने भी इसमें रिएक्ट किया है. साथ ही आयुषी खुराना ने दीपिका और शोएब के नेचर को लेकर भी बात की है.
दीपिका कक्कड़ को लेकर क्या बोलीं आयुषी खुराना?
टेली मसाला से बातचीत में एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने कहा, 'मैंने शोएब की स्टोरी में देखा कि उन्होंने डाला था कि हमें आपकी प्रार्थनाओं की जरुरत है. तो मैंने वीडियो देखा. मुझे पता चला कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर हो गया है. फिर मैंने जयति मैम से पूछा कि क्या आपको पता है इस बारे में. तो उन्होंने कहा कि स्टोरी से ही पता चला. मैं उम्मीद करती हूं कि दीपिका जल्दी ठीक हो जाए. मेरी अभी तक शोएब से बात नहीं हुई है. लेकिन मैं करूंगी.'
कैसा है शोएब-दीपिका का नेचर?
आगे एक्ट्रेस ने दीपिका और शोएब के नेचर को लेकर कहा, 'दीपिका बहुत अच्छी हैं. शोएब भी बहुत दयालु हैं. लोगों का क्या है वो तो ट्रोल करेंगे ही उनकी कमाई ही वैसे होती है. किसी को ट्रोल करके उन्हें पैसा मिल रहा है तो वो करेंगे ही. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे इतना पता है कि शोएब और दीपिका दिल के बहुत अच्छे हैं. मैंने सुना है कि दीपिका ने मास्टर शेफ भी हेल्थ कारणों से ही छोड़ा है. मैं बस ये ही प्रार्थना करूंगी कि दीपिका आप जल्दी ठीक हो जाइए.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















