सामंथा का दिखा डबल स्टैंडर्ड, जिसने तलाक के दर्द से निकाला उसी का घर तोड़ा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @samantharuthprabhuoffl

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

इसी बीच सामंथा को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

कहा जा रहा है कि जिसने बुरे दौर में सामंथा का साथ दिया एक्ट्रेस उसी का घर तोड़ रही हैं

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

रिपोर्ट के अनुसार सामंथा तलाक के पहले वो राज निदिमोरु को जानती हैं

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

क्योंकि सामंथा ने राज के संग द फैमिली मैन समेत कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

जब एक्ट्रेस तलाक के बाद इमोशनली और फिजिकली तकलीफ में थीं, तब राज ने उन्हें सपोर्ट किया

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

इस दौरान राज की वाइफ ने भी सामंथा का एक बेस्ट फ्रेंड की तरह साथ दिया

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

रिपोर्ट के अनुसार जब सामंथा बुरे दौर से गुजर रही थीं, तब राज की वाइफ ने उन्हें अपने घर में भी रखा

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

इसी दौरान दोनों करीब आए और एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया, पिछले काफी वक्त से राज की वाइफ अपने पति संग कोई तस्वीर शेयर नहीं करतीं

Image Source: @samantharuthprabhuoffl