'खतरों के खिलाड़ी 9' में विकास गुप्ता को काटा था सांप, उस पर शिल्पा शिंदे ने कही हैरान करने वाली बात
शिल्पा शिंदे पुनीश-बंदगी के गाने के लॉन्च में पहुंची थी.

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के दौरान शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. शो खत्म होने के बाद कई ऐसे मौके आए जब लगा कि शिल्पा और विकास ने पुरानी दुश्मनी को भूला दिया है. लेकिन हाल ही में शिल्पा शिंदे ने फिर साबित कर दिया कि विकास और उनके बीच सब कुछ सही नहीं है.
विकास गुप्ता इन दिनों कलर्स टीवी के एक और रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' की शूटिंग के लिए अर्जेंटीना में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि शूटिंग के दौरान विकास गुप्ता को सांप ने काट लिया. वहीं शिल्पा शिंदे भी पुनीश-बंदगी के गाने के लॉन्च में पहुंची थी. लॉन्च के दौरान ही शिल्पा शिंदे से जब विकास गुप्ता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया.
जैसे ही शिल्पा के सामने विकास को सांप काटने वाली बात आई उन्होंने कहा, ''कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना.'' इस बात पर पुनीश तो शिल्पा शिंदे से भी एक कदम आगे बढ़ गए और बोले ''सांप ठीक है ना.''
हालांकि शिल्पा शिंदे ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उनकी विकास या फिर सीजन 11 के किसी कंटेस्टेंट के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. शिल्पा ने विकास गुप्ता को भविष्य के लिए बेस्ट ऑफ लक भी कहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















