Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में Shamita के इस काम को देखकर खुश हुईं एक्ट्रेस Shilpa Shetty, बहन की तारीफ में पढ़े कसीदे
Bigg Boss 15: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन शमिता की दिल खोलकर तारीफ की है. शिल्पा ने उन्हें सोने जैसे दिल की लड़की बताया और गर्व महसूस करते हुए लिखा, 'ये हैं मेरी बहन'

Bigg Boss 15: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस सीजन 15 में घरवालों ने पहले दिन से ही घर में धमाल मचा रखा हैं. पिछले दिनों एक टास्क के दौरान प्रतीक ने कंटेस्टेंट माइशा के सेंडिल को नष्ट कर दिया, जिसके बाद माइशा काफी दुखी नजर आईं लेकिन शमिता शेट्टी ने बड़ा दिल दिखाया और माइशा को अपने मंहगे सेंडिल दे दिए. शमिता के इस काम को दर्शकों ने खूब सराहा तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने भी उनकी दिल खोलकर तारीफ की. शिल्पा ने शमिता की तारीफ करते हुए कहा कि "ये है मेरी बहन"
शिल्पा ने की शमिता की तारीफ
शिल्पा शेट्टी और शमिता के बीच में सिस्टर्स की जबर्दस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं. दोनों बहनें अक्सर एक साथ हैंगआउट करते दिखती हैं, कोई त्योहार हो या पार्टी शिल्पा और शमिता को एकसाथ स्पॉट किया जाता है. शमिता इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं और अपना खेल काफी अच्छे से खेल रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शमिता और माइशा की फोटो शेयर करते हुए कहा कि “ये है मेरी बहन! तुम्हारे सोने जैसे दिल ने मेरे दिल को खुशी से भर दिया...मेरी टुंकी”. शमिता ने जो फोटो शेयर की वो बिग बॉस के घर की ही है जब शमिता ने माइशा को अपने सेंडिल दिए थे.

शिल्पा से पहले राकेश बापट शमिता की दरियादिली की तारीफ कर चुके हैं. दरअसल, एक टास्क जंगल में खूंखार दंगल के दौरान प्रतीक ने माइशा के सेंडिल नष्ट कर दिए, जिसके बाद माइशा बहुत दुखी हुईं. शमिता को पता चलता है कि माइशा के माता-पिता अब नहीं है और घर के बाहर कोई ऐसा नहीं है जो उनके जरूरी सामान भेज सके तो ये सुनकर शमिता काफी भावुक हो गई थी. उन्होंने उनके सेंडिल नष्ट होने पर दुख जताया था और उन्हें अपने गले लगा लिया था. जिसके बाद शमिता ने माइशा को अपने सेंडिल भी दिए. शमिता के इस एक्ट ने नेटिजन्स का भी दिल जीत लिया था. उन्होंने शमिता को 'प्योर सोल' बताया.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















