टीवी के इस पॉपुलर एक्टर ने किसिंग सीन करने से पहले बीवी तो छोड़ो सास-ससुर तक से ली थी परमिशन
टीवी और ओटीटी पर अपना सिक्का जमाने के बाद रवि दुबे बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में इन दिनों उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

रवि दुबे इन दिनों रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में रवि को लक्ष्मण की भूमिका में देखा जाएगा. एक्टर अपने कैरेक्टर और फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जिसके बारे में वो अलग-अलग इंटरव्यू में बातें भी कर रहे हैं.
इसी बीच रवि से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें एक शो में किसिंग सीन करने से पहले रवि ने अपने सास-ससुर से परमिशन ली थी. इसका खुलासा खुद उनकी वाइफ सरगुन मेहता ने किया जब वो शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं.
जहां शुभंकर मिश्रा ने उन्हें बताया कि एक लड़की ने कहा था-रवि बेस्ट किसर हैं. ऐसे में बीवी होने के नाते आपको बुरा महसूस नहीं हुआ. सरगुन ने हंसते हुए इस बात का रिएक्शन दिया और कहा कि ये निया शर्मा ने कहा था.
View this post on Instagram
सरगुन ने कहा,'ये बात कोई नहीं मानेगा, लेकिन सच में जब रवि ने कहा कि शो में किसिंग सीन है तो मैंने कहा Ok Buddy.फिर रवि ने कहा कि मुझे मम्मी पापा को बताना चाहिए, मुझे लगा हां बता दो, आपके मम्मी-पापा को क्या बुरा लगेगा. रवि ने मुझसे कहा कि नहीं मुझे तुम्हारे मम्मी-पापा से परमिशन लेना होगा, मैंने कहा नहीं इसकी क्या जरूरत है. रवि ने कहा नहीं मैं लूंगा परमिशन. उसके बाद उसने मेरे पेरेंट्स को कॉल किया, मेरी मम्मी ने कहा- अच्छा बेटा और वो ऑकवर्ड फील करने लगीं'.
View this post on Instagram
मैं नहीं चाहती कोई मुझ पर तरस खाए
सरगुन ने कहा कि जब सीन की शूटिंग होने वाली थी तो मैंने रवि से कहा कि देखो अच्छे से शूट करना, क्योंकि ये स्क्रीन पर आएगा. मैं नहीं चाहती कि कोई बोले तुम बैड किसर हो और मुझ पर तरस खाए. जो कर रहे अच्छे से करो. सरगुन ने कहा कि वो जानती हैं ये इमोशनली नहीं होता, टेक्निकली होता है.
View this post on Instagram
जमाई राजा से मिली पॉपुलैरिटी
ऐसे में हमें अपने पार्टनर पर इतना भरोसा तो रखना ही चहिए. आपको बता दें ये किसिंग सीन जमाई राजा 2.0 को लिए शूट किया गया था जो जीटीवी के शो जमाई राजा का सीक्वल था. मालूम हो जमाई राजा रवि दुबे के करियर का सबसे हिट शो है. इस सीरियल में उन्होंने सिद्धार्थ की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. शो में उनका कैरेक्टर एक आइडियल दामाद का था.
Source: IOCL























