सपना चौधरी ने झेला मिसकैरेज का दर्द, करवानी पड़ी अब्डोमिक सर्जरी, छलका दर्द
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी वैसे तो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से बचती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने पहली बार निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बता की है और अपना दर्द बयां किया है.

सपना चौधरी ने ये बात कई बार बताई है कि उन्होंने मजबूरी में डांस करना शुरू किया था. सालों की कड़ मेहनत के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम और मुकाम दोनों बना लिया है. हालांकि, यहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. लोग उनका खूब मजाक उड़ाया करते थे, ट्रोल करते थे.
अब सपना ने बॉडीशेम करने वालों को करारा जवाब दिया है. सपना चौधरी ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में अपनी शादी, प्रेग्नेंसी और बच्चे के बारे में खुलकर बात की है. सपना ने बताया कि वो मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अब्डोमिक सर्जरी हो चुकी है.
औरत को शेप में देखना चाहते हैं
साथ ही बताया कि जब बेटे के जन्म के बाद उनका वजन बढ़ गया था तो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. सपना ने कहा कि हर वक्त लोग औरत को शेप में देखना चाहते हैं. लोगों के लिए खूबसूरती का मतलब सिर्फ फिट बॉडी होती है. ये भी नहीं सोचते कि अरे ये अभी मां बनी.
View this post on Instagram
खूबसूरती का मतलब बॉडीशेप नहीं
उसने बच्चे को जन्म दिया है, उसकी इज्जत करनी चाहिए. खूबसूरती का मतलब बॉडीशेप नहीं है, वो तो आपके अंदर होती है. एक समय के बाद ये सारी चीजें ढल जाती हैं. सपना ने कहा कि अगर आप नहीं जानते कि सामने वाला किस चीज से गुजर रहा है तो उसे जज मत करो.
आप बस फोन के अंदर घुसे हुए हैं, आप वही देख रहे हैं जो दिखाया जा रहा है. आप नहीं जानते कि सामने वाला किस दर्द से गुजर रहा है. सपना ने कहा कि लड़कियों को लोग एक ही नजर से देखते हैं. वो स्टेज डांसर और प्रॉस्टिट्यूट में फर्क करना भूल जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-Anupama में आएगा बड़ा ट्विस्ट, डांस रानीज को कंपटीशन से जाना पड़ेगा बाहर? फिनाले में होगा ये बड़ा कांड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















