'Sambhavna Seth को बुर्का पहनाओ', सना खान ने कपड़ों पर उठाए सवाल, तो एक्ट्रेस बोली- आई न असलियत पर
Sambhavna Seth Reaction: संभावना सेठ और सना खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सना खान संभावना के कपड़ों पर कमेंट कर रही हैं.

Sambhavna Seth Reaction: बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट संभावना सेठ और सना खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सना खान संभावना के कपड़ों पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं. सना खान के कमेंट की वजह से वो काफी ट्रोल हो रही हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सना खान ने संभावना के कपड़ों पर उठाए सवाल
वीडियो में संभावना सेठ सना खान की फैशन च्वॉइस पर सवाल उठाती दिख रही हैं. वीडियो में संभावना ने कुर्ता सेट पहना है, जिस पर वो दुपट्टा ओढ़े नहीं दिखती हैं. तो सना कहती हैं- एक अच्छी सलवार कमीज नहीं है तेरे पास? एक दुपट्टा या कुछ. कोई संभावना को बुर्का पहनाओ. रमजान के समय पर ना दुपट्टा पहना है ना कुछ और अच्छी ईयररिंग्स का बोल रही हो.'
संभावना ने किया रिएक्ट
इस पर संभावना भी रिएक्ट करती हैं. वो मजाक में कहती हैं 'आई न असलियत पर. यार मेरे लिए चलेगा.' इसके बाद संभावना सेठ ने बताया कि उनका वजन बढ़ गया है. इसी कारण से उन्हें कोई भी सलवार-कमीज फिट नहीं होती है. तो सना कहती हैं कि वो उन्हें अबाया गिफ्ट करेंगी, जिसे वो जैकेट की तरह पहन सकती हैं. इस पर संभावना ने कहा कि इसे वो अच्छे ईयररिंग्स के साथ पहनेंगी. तो सना कहती हैं, 'वाह रमजान में ईयररिंग्स, ना दुपट्टा ना सलवार, कोई चीज नहीं.'
View this post on Instagram
सना खान के इन कमेंट्स पर यूजर्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने कहा कि जिस तरह से सना अपने विचार संभावना के कपड़ों को लेकर थोप रही हैं वो बिल्कुछ अच्छा नहीं है. लोगों को जीने दो. एक यूजर ने लिखा- जिसे जो मन करे वो पहनने दो, जबरदस्ती क्यों करनी है. सना के बिहेवियर से बहुत दुखी हैं. संभावना हम आपसे प्यार करते हैं.
Source: IOCL























