'बिग बॉस 11' के बाद सलमान खान '10 का दम' शो को होस्ट करेंगे
सलमान खान पिछले 7 सीजन से मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं. 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत से पहले भी यह दावा किया जा रहा था कि सलमान इस शो की बजाए '10 का दम' शो की तीसरे सीजन को होस्ट कर सकते हैं.

मुंबई: बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान इन दिनों मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 होस्ट कर रहे हैं. इस शो के खत्म होने के बाद भी सलमान खान छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखाना कायम रखेंगे.
बता दें कि पॉपुलर रिएलिटी शो '10 का दम' सीजन 3 के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. पिछले दो सीजन की तरह '10 का दम' के नए सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे.

सोनी एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने बताया है कि "10 का दम की जल्द वापसी होगी." उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि सलमान खान शो के नए सीजन के भी होस्ट होंगे.
दानिश खान ने कहा, "हमारा मानना है कि '10 का दम' अब तक का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव शो होगा." उन्होंने कहा कि होस्ट के बारे में ऑफिशियल घोषणा एक महीने के अंदर कर दी जाएगी होगी.
बता दें कि सलमान खान पिछले 7 सीजन से मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं. 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत से पहले भी यह दावा किया जा रहा था कि सलमान इस शो की बजाए '10 का दम' शो की तीसरे सीजन को होस्ट कर सकते हैं. बिग बॉस के दौरान सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड का होस्ट करते हैं और इसके लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर दी जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















