बिग बॉस 12: सलमान खान के निशाने पर आए श्रीसंत, किया ऐसा हाल
बिग बॉस 12: श्रीसंत ने इस हफ्ते सुरभि राणा के साथ हुए झगड़े के बाद गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में आज इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब करने वाले हैं. इसके साथ ही सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में ही घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा भी करेंगे.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान ने सबसे पहले श्रीसंत को निशाने पर लिया है. ''श्रीसंत इंसान की इज्जत खुद के हाथ में होती है. आप सोच लो की क्या कर रहे हो. हर बार आप सीमा को पार नहीं कर सकते हैं. ये बिल्कुल बर्दाशत के बाहर है'', सलमान खान ने श्रीसंत से कहा.
दरअसल, श्रीसंत ने सुरभि के साथ हुए झगड़े के बाद उससे कहा था कि ''तुम तो वैसे ही शोर कर रही हो, जैसे रात 11 बजे पागल लोग प्लेटफॉर्म पर करते हैं.'' सलमान खान श्रीसंत के इन्हीं शब्दों पर खफा हो गए. इतना ही नहीं सलमान खान के सामने भी सुरभि राणा और श्रीसंत अपने झगड़े से बाज नहीं आने वाले हैं.
.@sreesanth36 par phir laga bure bartaav ka ilzaam #WeekendKaVaar mein. Kya hoga unke paas is baat ka jawab? Dekhiye aaj raat 9 baje.#BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/7c9e8vQ3KL
— COLORS (@ColorsTV) December 1, 2018
वहीं बात अगर नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की करें तो इस हफ्ते मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन में से किसी एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म होने वाला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















