अब दिल्ली महिला आयोग के निशाने पर आए Sajid Khan, सरकार से की बिग बॉस 16 से निकालने की मांग
Sajid Khan Controversy Bigg Boss 16: साजिद खान ने लंबे समय के बाद बिग बॉस 16 शो से कमबैक किया है. साजिद साल 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

Swati Maliwal Against Sajid Khan: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग साजिद के खिलाफ नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन पर मीटू मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. इस बीच अब दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी साजिद खान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. महिला आयोग अध्यक्ष ने साजिद खान को बिग बॉस हाउस से बाहर करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मांग की है.
महिला आयोग ने जताई आपत्ति
स्वाति मालीवाल ने साजिद के बिग बॉस में भाग लेने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इस बारें में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर यौन शोषण के आरोपी को शो से हटाने की मांग की है. इससे पहले बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी उनपर सवाल उठाए थे. सिंगर नेहा भसीन, मंदाना करीमी, सोना महापात्रा, शर्लिन चोपड़ा, देवोलीना भट्टाचार्या और उर्फी जावेद ने साजिद खान के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया था.
साजिद खान की है घिनौनी मानसिकता
महिला आयोग अध्यक्ष ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, 'साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी शिकायत साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती हैं. अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है, जो कि पूरी तरह गलत है. मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं.'
साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है. अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है. मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं! pic.twitter.com/4ao9elyvkk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 10, 2022
साल 2018 में साजिद पर लगे थे आरोप
बिग बॉस के 16वें संस्करण का पहला एपिसोड एक अक्टूबर को प्रसारित किया गया. इस शो को बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि, काफी लंबे समय के बाद साजिद खान ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है. वह पिछले 4 साल से घर पर बेरोजगार बैठे थे, जब साजिद खान पर कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, इसके बाद साल 2018 में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा साजिद को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
साजिद खान को देख भड़कीं Devoleena Bhattacharjee, बोलीं - कैमरा लगाकर कोई किसी को अब्यूज नहीं करता
‘मोदीजी की बेटी’ क्यों बटोर रही हैं चर्चा? कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















