Ravivaar With Star Parivaar: इमली-आर्यन ने जबरदस्त रोमांस से लगाई स्टेज पर ‘आग‘, क्यूट वीडियो से नजरें नहीं हटेंगी
Ravivaar With Star Parivaar:स्टार प्लस के रियलिटी शो रविवार विद स्टार परिवार में रोमांटिक वीक दिखाया जाएगा जिसमें सभी कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे.

Ravivaar With Star Parivaar: स्टार प्लस के एंटरटेनिंग रियलिटी शो रविवार विद स्टार परिवार (Ravivar with star pariwar) का नया प्रोमो जारी किया गया है. इसमें इस हफ्ते रोमांटिक वीक दिखाया जाएगा और स्टेज पर सभी फेवरेट जोड़ियां रोमांस करती नजर आएंगी. शो का प्रोमो देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इसमें इमली-आर्यन, अक्षरा-अभिमन्यु और अनुपमा-अनुज की जोड़ी एक-दूसरे से खुलकर प्यार का इजहार करती दिख रही हैं.
इस बार के रविवार विद स्टार परिवार में डबल धमाल होगा. स्टेज पर कपल के रोमांटिक परफॉर्मेंस और तीखी नोक-झोंक दर्शकों का दिल जीत लेगी. प्रोमो वीडियो की शुरुआत में ही पांड्या स्टोरी डांस करती दिखती है, फिर अक्षरा-अभिमन्यु एक दूसरे का हाथ थामे कपल डांस करते हैं.
इमली आर्यन का भी जबरदस्त रोमांस दिखाया ागया है वहीं सबकी फेवरेट जोड़ी अनुपमा और अनुज के क्यूट कपल डांस को देख फैंस का दिल खुश हो जाएगी. बैकग्राउंड सिंगर अमाल मलिक रोमांटिक गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' गाते नजर आ रहे हैं.
लेटेस्ट एपिसोड में स्टार प्लस शोज की सभी फेवरेट जोड़ियां स्टेज पर आग लगा देंगी. इमली आर्यन की बॉन्डिंग दर्शकों का दिल जीतने वाली है. इस बार 'रविवार विद स्टार परिवार' खूब एंटरटेनमेंट होने वाला है. यह शो हर रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.
View this post on Instagram
बता दें कि, शो रविवार विद स्टार परिवार (Ravivar with star pariwar) स्टार प्लस का ही एक शो हैं. इसमें सभी टीवी शोज सितारे एक-साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. यहा टीम बनकार शोज के कलाकारों के बीच क्विज और गेम भी खिलाए जाते हैं. यहां स्टार प्लस के सभी सीरियल्स के कलाकार खूब मस्ती करते हैं.
Source: IOCL






















