Rakhi Adil Wedding: क्या आदिल खान संग शादी के बाद 'फातिमा' बन गई हैं राखी सावंत? एक्ट्रेस के भाई ने दिया ये जवाब
Rakhi Sawant Changed Her Name After Marriage: खबरें आ रही हैं कि राखी सावंत ने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया है. इस मामले में राखी के भाई राकेश ने अपना रिएक्शन दिया है.

Rakhi Sawant Changed Her Name After Marriage: टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. राखी ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी और आदिल की फोटोज शेयर करते हुए अपनी शादी पर मुहर लगाई है. इसके अलावा ये भी खबरें आ रही हैं कि राखी ने आदिल के साथ शादी के बाद इस्लाम कबूल लिया है और साथ ही अपना नाम भी बदल लिया है. अब इस पर राखी सावंत के भाई राकेश ने रिएक्शन दिया है.
दरअसल, राखी सावंत ने आदिल खान के साथ कोर्ट मैरिज की तस्वीरों के साथ इंस्टा स्टोरी पर मैरिज सर्टिफिकेट की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें राखी सावंत के नाम के नीचे फातिमा लिखा नजर आ रहा है. ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया है.
View this post on Instagram
राखी के भाई ने दिया रिएक्शन
जूम डिजिटल के साथ बातचीत में राखी सावंत के भाई राकेश ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकार नहीं है. उन्होंने कहा, 'ये तो मुझे नहीं पता है. ये उनकी पर्सनल चीज है, हसबैंड वाइफ की बातें हैं. हमको तो नहीं पता है, लेकिन अगर राखी ने ये किया है, तो सोच-समझकर किया होगा. उसने अपने हिसाब से किया होगा'.

इस वजह से राखी ने की प्रॉपर शादी
इसके आगे राकेश ने कहा, 'हम सब टेंशन में हैं. राखी सबसे छोटी है और पूरी जिंदगी उसने बहुत दुख देखा है. बिग बॉस में लास्ट टाइम में रितेश ने भी उसे यूज करने की कोशिश की और उसको बहुत दुख हुआ, परेशानी हुई. इसलिए राखी ने इस बार प्रॉपर शादी की है.'
राखी ने रितेश से रचाई थी पहली शादी
बता दें कि राखी सावंत ने पहली शादी रितेश राज से की थी. दोनों सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में शामिल हुए थे. हालांकि, शो से बाहर निकलने के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इस बीच राखी और रितेश ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे. हालांकि, कुछ समय बाद ये सिलसिला बंद हो गया.
यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए कितनी फीस ली? सवाल का 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















