...तो राजीव खंडेलवाल स्टार प्लस के शो से करेंगे टीवी पर वापसी?

नई दिल्ली: एक्टर राजीव खंडेलवाल अपने फैंस के बीच स्टार प्लस के सीरियल 'कहीं तो होगा' के लीड एक्टर के रूप में आज भी याद किए जाते हैं. हालांकि, सोनी टीवी के उनके सीरियल 'रिपोर्टर' में उनका अंदाज दर्शकों वो खासा पसंद नहीं आया. इन दिनों राजीव टीवी की दुनिया से दूर हैं.
लेकिन ऐसी खबरें हैं कि राजीव जल्द ही टीवी के एक और सफर पर निकलने वाले हैं. राजीव की टीवी पर वापसी के लिए शो-मेकर्स से बात चीत चल रही है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि राजीव एक नहीं बल्कि दो-दो शोज में नजर आएंगे.
पहले ऐसी खबरें थीं कि राजीव लाइफ ओके के शो 'राउडी रास्कल' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन अभी आ रही खबरों की मानें तो राजीव स्टार प्लस के शो में 'महेश पाण्डेय' नाम के एक पाइलट का किरदार निभाएंगे. हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टी नहीं करता!
यदि ऐसा होगा दर्शक वापस से अपने फेवरेट एक्टर से रोजाना टीवी पर देख पाएंगे.
सीरियल में काम करने के अलावा राजीव खंडेलवाल बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. राजीव की आखिरी फिल्म 'फीवर' थी. जिसमें उन्हें बिग बॉस विनर गौहर खान के साथ देखा गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















