Watch: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पार्टी की वीडियो आईं सामने
बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला 12 अक्टूबर को युविका चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 9 के विजेता और टीवी एक्टर प्रिंस नरूला 12 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के करीब 10 दिन बीत जाने के बाद प्रिंस ने 21 अक्टूबर को चंडीगढ में शानदार पार्टी का आयोजन किया. प्रिंस-युविका की पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस पार्टी में हिस्सा लेने के लिए स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह और करण कुंद्रा जैसे टेलीविजन सितारे भी पहुंचे. पिछले लगभग एक साल से इस बात की चर्चा थी कि प्रिंस नरूला अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी से शादी कर सकते हैं. बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात बिग बॉस सीजन 9 में ही हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















