(Source: Poll of Polls)
इस 'टीवी एक्टर' ने बॉलीवुड में बना लिया है बड़ा नाम, शाहरुख से लेकर बॉबी देओल और करन जौहर तक कर रहे तारीफ
लक्ष्य लालवानी को आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लीड रोल में देखा जा रहा है. दर्शक से लेकर सेलेब्स तक उनकी एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. इस आर्टिकल में जानते हैं उनके बारे में..

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को दस्तक दे चुका है. इस सीरीज में 7 एपिसोड दिखाए गए हैं. इसके सारे एपिसोड 1 घंटे से कम के हैं. इस सीरीज से जो एक्टर सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहा है वो हैं लक्ष्य लालवानी.
इस सीरीज में उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही ह. इस सीरीज में उन्होंने एक आउटसाइडर आसमान सिंह का रोल प्ले किया है, जो बॉलीवुड में स्टार बनना चाहता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले इन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है.
पोरस से मिली पॉपुलैरिटी
लक्ष्य लालवानी का जन्म 19 अप्रैल 1996 में दिल्ली में हुआ था. सबसे पहले एक्टर को 2015 में टीवी शो 'वॉरियर हाई' में देखा गया था. उसके बाद वो 'अधूरी कहानी हमारी' और 'परदेस में है मेरा दिल' में देखा गया. हालांकि लक्ष्य को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली सोनी टीवी के शो 'पोरस' के जरिए.
'किल' में आए नजर
ये सीरियल आजतक टीवी के महंगे शोज में से एक माना जाता है. 'पोरस' में लक्ष्य लीड रोल निभाते हुए दिखाई दिए थे. लक्ष्य ने 2024 में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री मारी. उन्हें फिल्म 'किल' में देखा गया था.
View this post on Instagram
दो प्रोजेक्ट हुए डिब्बा बंद
इस फिल्म में लक्ष्य ने अपनी दमदार और आत्मविश्वास से भरी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. समीक्षको ने भी लक्ष्य के लिए काफी अच्छा रिव्यू दिया था. लक्ष्य का नाम 'दोस्ताना' के सीक्वल से भी जुड़ा था, लेकिन ये प्रोजेक्ट डिब्बा बंद हो गया.
ओटीटी डेब्यू करते ही छा गए
उसके बाद लक्ष्य को धर्मा प्रोडक्शन की एक और फिल्म 'बेधड़क' में कास्ट किया गया, लेकिन ये फिल्म भी नहीं बन पाई. अब द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से लक्ष्य ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है. इस सीरीज में एक्टर ने इतना अच्छा काम किया है कि शाहरुख खान से लेकर बॉबी देओल और करन जौहर तक उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Mahavatar Narsimha On OTT: अब घर बैठे कर पाएंगे 'महावतार नरसिंह' के दर्शन, OTT पर दहाड़ लगा रही है '300 करोड़ी' फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























