Mahavatar Narsimha ओटीटी पर हो गई है रिलीज, घर बैठे देख लें 300 करोड़ी फिल्म
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा अब बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. जो लोग थिएटर में इस फिल्म का लुफ्त नहीं उठा पाए हैं, वो घर बैठे अब देख सकेंगे.

'महावतार नरसिंह' ने बड़े पर्दे पर 25 जुलाई को दस्तक दी थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो चुके हैं. सिर्फ हिंदी में ही नहीं इस फिल्म ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में भी लोगों को खूब एंटरटेन किया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने हिंदी भाषा में खूब कमाई की, तेलुगू और कन्नड़ वर्जन में भी अच्छे नंबर देखने को मिले.
शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी के दम पर दुनियाभर में इस फिल्म ने 325 करोड़ रुपये की कमाई की. 2025 की सबसे बड़ी हिट की लिस्ट में इस फिल्म ने अपनी जगह बना ली. अश्विन कुमार ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.
इतनी थी फिल्म की बजट
इस फिल्म को अब आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हिंदी के संग इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को 15 करोड़ के बजट से बनाया गया था. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रमोशन्स और अन्य खर्चों को लेकर इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपए लगे हैं. वहीं, इस फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
Watch Mahavatar Narsimha, out now, on Netflix.#MahavatarNarsimhaOnNetflix pic.twitter.com/JS46QjjxuU
— Netflix India (@NetflixIndia) September 19, 2025
बता दें फिल्म को मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने अगले पार्ट की भी घोषणा कर दी है. इस फिल्म का अगला पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में दर्शक ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर पौराणिक दुनिया में आगे क्या नया होगा.
ये भी पढ़ें:-टीवी की 'क्वीन' है ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर चलता है राज, ब्लैक ड्रेस पहन लगीं हुस्न परी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















