'उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता', शेफाली जरीवाला के निधन के 6 दिन बाद पति पराग ने लिखा दर्दभरा नोट, पढ़कर आंसू छलक जाएंगे
Parag Tyagi-Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत के 6 दिन बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर पत्नी की याद में दर्द भरा नोट शेयर किया है. एक्टर ने लिखा उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Parag Tyagi Emotional Note For Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की 27 जून को अचानक मौत हो गई थी. शेफाली को कांटा लगा गर्ल के नाम से भी जाना जाता था. वहीं एक्ट्रेस के यूं अचानक हमेशा के लिए दुनिया से चले जाने से उनके पति, परिवार, फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. वहीं शेफाली के निधन के 6 दिन बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ‘परी’ की याद में इमोशनल नोट शेयर किया है.
दिवंगत पत्नी को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी
बता दें कि पराग त्यागी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद किया. उन्होंने एक दिल दहला देने वाला नोट लिखा और बताया कि वह शेफाली को कितना याद करते हैं और उनसे कितना प्यार करते हैं. पराग ने अपने इमोशनल कर देने वाले नोट में लिखा, “शेफाली, मेरी परी - हमेशा के लिए कटा लगा - जो आंखों से दिखता है, उससे कहीं ज़्यादा थी, वह ग्रेस में लिपटी फायर थी. शार्प, फोक्सड थी. एक ऐसी महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने माइंड अपनी बॉडी और अपनी आत्मा को शांत स्ट्रेंथ और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी.”
प्यार का निस्वार्थ रूप थी शेफाली जरीवाला
पराग ने आगे लिखा, “ लेकिन अपनी सभी अचिवमेंट्स और टाइटल से परे, शेफाली प्यार का सबसे निस्वार्थ रूप थी.वह सबकी मां थी, हमेशा दूसरों को पहले रखती थी, अपनी मौजूदगी से ही कंफर्ट और वॉर्म्थ देती थी. एक प्यारी बेटी, एक डेडीकेटेड और स्नेही पत्नी और सिम्बा की एक वंडरफुल मां.एक प्रोटेक्टिव और गाइडिंग सिस्टर और मासी. एक बेहद वफ़ादार दोस्त जो साहस और कमपैशन के साथ उन लोगों के साथ खड़ी रही जिन्हें वह प्यार करती थी.
View this post on Instagram
शेफाली को कभी नहीं भुलाया जा सकता
पराग ने आगे लिखा है, “दुख की अराजकता में, शोर और अटकलों से बह जाना आसान है. लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए. जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया, उसने जो खुशी जगाई, उसने जिन लोगों को ऊपर उठाया, मैं इस धागे को एक साधारण प्रार्थना के साथ शुरू कर रहा हूं.
ये स्पेस केवल प्यार से भरा हो, ऐसी यादों से जो हील करती हैं. ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जीवित रखती हैं, उसे उसकी लिगेसी बनने दें, एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है, उसे कभी नहीं भुलाया जाएगा. अनंत काल तक तुमसे प्यार करता हूं.
कैसे हुई थी शेफाली जरीवाला की मौत
शेफाली जरीवाला की 27 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस की मौत का सही कारण अभी तक आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि सेल्फ मेडिकेशन बिना डॉक्टर्स कंसल्ट के के एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट की वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















