निया शर्मा नहीं ये है एक्ट्रेस का असली नाम, खुद बताई थी नेम बदलने के पीछे की वजह
Nia Sharma Real Name: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ लुक के लिए जानी जाती हैं. बहुत से लोगों को उनका असली नाम ही नहीं पता है. आपको निया का असली नाम बताते हैं.

Nia Sharma Real Name: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने लुक की वजह से छाई रहती हैं. निया को कई बार एशिया की सेक्सी वुमेन का ताज भी मिल चुका है. वो अपने फिगर का बहुत ध्यान रखती हैं. निया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एक हजारों में मेरी बहना है से की थी. अपने पहले ही शो से निया हर जगह छा गई थीं. उन्हें खूब फेम मिला. इसके बाद भी निया कई टीवी शोज में नजर आईं और वो भी हिट रहे. बहुत कम लोगों को निया पर्सनल लाइफ के बारे में पता है. निया उनका असली नाम नहीं है.
निया ने एक इंटरव्यू में अपने नाम बदलने के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले ही अपना नाम बदल लिया था. आपको निया का असली नाम बताते हैं.
ये है निया का असली नाम
जब इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने अपना नाम बदला है ना तो इस पर निया ने कहा- मेरा असली नाम, सारे डॉक्यूमेंट और गूगल प्रोफाइल पर नेहा शर्मा है. लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले जब मैं कॉलेज में थी तो 8 नेहा शर्मा थीं. बैक टू बैक रोल नंबर होते थे और हमेशा साथ में होती थीं.
View this post on Instagram
इस वजह से बदला नाम
निया ने आगे कहा जब मैंने इंडस्ट्री ज्वाइन की तो मुझे एहसास हुआ ये नाम सही नहीं होने वाला है. पूरी दुनिया नेहा है तो मैंने इसे बदलकर निया कर दिया. ये कोई ज्योतिष से नहीं किया गया है बस ऐसे ही क्योंकि निया का मतलब वाइब्रेंसी होता है और आपका स्क्रीन नेम भी हो सकता है तो अब लोग मुझे निया की तरह जानते हैं.
निया शर्मा इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रही हैं. शो में उनकी जोड़ी सुदेश लहरी के साथ बनी है. निया इस शो के पहले सीजन में भी आईं थी. शो में निया खूब मस्ती करती हुई नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें: शोएब इब्राहिम के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया कैसा है Dipika Kakar का नेचर, लिवर ट्यूमर पर कहा ये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















