ना प्रियंका चहर, ना सना मकबूल, एकता कपूर की 'नागिन' बनेंगी 'बिग बॉस 17' की ये हसीना!
Naagin 7 Lead Actress: 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. इनमें प्रियंका चहर चौधरी, सना मकबूल, अविका गौर से लेकर कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है.

Naagin 7 Lead Actress: एकता कपूर के टीवी शो 'नागिन 7' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सीरियल टीवी पर शुरू हो, इससे पहले फैंस जानने के लिए बेकरार हैं कि एकता कपूर के शो में अगली नागिन कौन होगी. इसे लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं जिसमें प्रियंका चहर चौधरी, सना मकबूल, अविका गौर से लेकर कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है.
हाल ही में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी टीम के साथ मीटिंग करती नजर आईं. इस दौरान एकता ने कहा कि वे फिलहाल 'नागिन 7' पर रिसर्च कर रहे हैं. इसके बाद एकता ने कंफर्म किया कि उन्होंने 'नागिन 7' के लिए कास्टिंग पूरी कर ली है. हालांकि उन्होंने लीड रोल्स और शो के टेलीकास्ट किए जाने को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है.
View this post on Instagram
कौन होंगी 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस?
'नागिन 7' में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने के लिए जिस हसीना का नाम सबसे आगे चल रहा है, वे 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रह चुकी हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस ईशा मालवीय हैं. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो 'नागिन 7' ईशा मालवीय नागिन बनकर दर्शकों को एंटरटेन कर सकती हैं. ईशा मालवीय के साथ विवियन डीसेना बतौर लीड एक्टर 'नागिन 7' का हिस्सा बन सकते हैं.

कब ऑन एयर होगा 'नागिन 7'?
बता दें कि अब तक नागिन के 6 सीजन आ चुके हैं. इनमें मौनी रॉय, निया शर्मा, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश, अनीता हसनंदानी, अदा खान, सुरभि ज्योति और महक चहल समेत कई एक्ट्रेसेस नागिन बन चुकी हैं. अब अगले सीजन में नागिन बनने वाली एक्ट्रेस का नाम जानने के लिए फैंस बेताब हैं. वहीं शो के टेलीकास्ट किए जाने पर बात करें तो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद ऑन एयर हो सकता है. मेकर्स 'नागिन 7' के जून के दूसरे हफ्ते में या फिर जुलाई की शुरुआत में टेलीकास्ट कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















